आपको बतादें की शनिदेव को न्याय के देवता कहा जाता है. जो की अच्छे कर्म करने वालें लोगों केा उनका उचित फल प्रदान करते है और बुरें कर्म करने वालें लोगों केा सजा देते है. बतादें की अगर शनिदेव की कुदृष्टि किसी पर पढ़ जाए तो उसकी जिंदगी में बहुत सी मुश्किलें आने लग जाती है. शनि की साढ़े साती में भी लोगों केा दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है. आपकेा बतादें की इस समय में कुंभ, मकर और मीन में शनि की साढ़े साती चल रही है जिसकी वजह से इस समय इन राशियों के जातकों केा मुश्किलों के दौर से गुजरना पड़ रहा है. आपको बतादें की ज्योतिषों के मुताबिक बताया जा रहा है की इस समय में शनि देव वक्री चाल चल रही है. जिसमें की 4 नंवबर के दिन पर शनि देव मार्गी होगें. जिसके दौरान 3 राशियों को बेहद लाभ मिलने वाला है. तो आइए जानते है इन राशियों के बारें में.
शनि मार्गी तिथि
आपको बतादें की ज्योतिषीय पंचांग के मुताबिक 4 नंवबर के दिन पर 12 बजकर 45 मिनट पर शनि मार्गी हो जाएगें. बतादें की 17 जून के दिन पर शनि देव वक्री हुए है जो की 17 अक्टूबर के दिन पर शनि देव धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करने के लिए जा रहे है.
इन राशियों को मिलेगा बेहतरीन फल
वृषभ राशि
आपको बतादें की इस समय में शनि देव कुंभ राशि में है जो की कर्म भाव के तौर पर वे वृषभ राशि में मौजुद है. मार्गी हो जानें पर वृषभ राशि के लोगों को अपने मन के मुताबिक करियर में सफलता प्राप्त होने वाली है. वहीं इन जातकों के बिगड़े काम भी बन सकते है.
मिथुन राशि
इस समय में शनि देव मिथुन राशि के भाग्य भाव पर दृष्टि कर रहे है वहीं मार्गी होने पर शनि देव की कृपा मिथुन राशि के जातकों पर जरूर पड़नें वाली है. मिथुन राशि के सभी जातकों को हर एक काम में सफलता जरूर मिलेगी.
मकर राशि
आपको बतादें की शनि की साढ़े साती का इस समय में अंतिम चरण चल रहा है. वहंी पर अंतिम चरण के दौरान शनि देव की कृपा जातक पर पड़ती है. मार्गी हो जानें के बाद से अवश्य ही जातकों को धन का लाभ हो सकता है.