मारूति कंपनी की गाड़ियों को मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. ऐसे में इस कार की सेल भी बाकी कंपनिश्यों की तुलना में काफी ज्यादा देखी जाती है. सालों से ही लोगों को मारूति कपंनी के माॅडल पर भरोसा बना हुआ है. वहीं इस टाइम त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. जहां पर कंपनी अपनी जिम्नी माॅडल के जेटा वेरिएंट पर भारी भरकम छूट को उपलब्ध करा रही है. ऐसे में अगर आप भी इस दीवाली पर अपने घर ये कार लेकर आना चाहते है, तो ये मौका बेहद शुभ हो सकता है. इसमें आपको नकद छूट तकरीबन 59 हजार रूपये की दी जा रही है. इसके साथ ही अदर बेनिफिटस भी कंपनी प्रोवाइड कर रही है. तो आइए जानते है, इस कार के बारें में सब कुछ
Maruti Suzuki Jimny
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि मारूति की ये जिम्नी कार एक एसयूवी माॅडल है. जिसे इस साल के दौरान जून के महीनें में लाॅन्च किया गया था. वहीं पर इसकी लुक को काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया है. जिसमें आपको फाॅग लैंप, मस्कुलर बोनट, गोल हेडलाइट्स, ग्रिलस के साथ में ही एलाॅय व्हीलस भी आपको इस गाड़ी में मिल जाते है. बेहतरीन सुरक्षा के लिए कार के अंदर 6 एयरबैग्स की सुविधा दी गई है. इसके साथ ही में इंटीरियर की अगर बात करें तो इसमें आपको 7.0 इंच का इंफोटेमेंट सिस्टम दिया जा रहा है. जिसमें आपको ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल रहे है. इसके अलावा भी बहुत से बेहतरीन फीचर्स जैसे हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल होल्ड और ट्रैक्शन कंट्रोल आपको कंपनी की तरफ से प्रोवाइड किए जा रहे है. बात करें मार्केट में प्राइस की तो मारूति जिम्नी की शुरूआती कीमत 12.74 रूपये तक की है.
आइए जानते है इंजन के बारें में
मारूति कपंनी के इस बेहतरीन माॅडल में आपको 4 सिलेंडर के साथ में ही 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है.
कंपनी अपनी जिम्नी कार के जेटा वेरिएंट पर 1 लाख रूपये तक की छूट दे रही है. जिसमें आपको 50 हजार रूपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ ही 50 हजार के अदर बेनिफिटस भी दिए जा रहे है. बात करें अगर इस वेरिएंट के प्राइस के बारें में तो मार्केट में इस वेरिएंट का प्राइस 12.74 लाख रूपये से लेकर के 13.94 लाख रूपये तक की है.