Onion Price Hike: जैसा की अब त्योहारों और शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में आम जनता के लिए प्याज का सेवन महंगा हो सकता है. मार्केट में अब प्याज के दामों में बढ़ोतरी देखनें को मिल रही है. हाल ही तौर पर सरकार भी इन बढ़ते प्याज के दामों में कोई फैसला नही ले पाएगी. आइए जानते है कितना हो सकता है दाम.
सरकार की तरफ से हाल ही में एक सुचना प्राप्त हुई है. जहां पर से इस बात का पता चला है, कि इन त्योहारों के सीजन में प्याज के दाम 50 रूपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा नही बढ़ने वाले है. जहां पर इस बात की पुष्टि हुई है, कि जिस तरह से इस साल टमाटरों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई थी. उस तरह से प्याज के दाम में इजाफा नही किया जानें वाला है.
क्यों बढ़ रही है प्याज की कीमतें
एक रिपोर्ट से इस बात का पता चला है, कि प्याज के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी मौसम के कारण से हो रही है. मार्केट में खरीफ की आपुर्ति नही हो पा रही है. इसके साथ ही में रबी भी फसल की बुआई भी अब चिंताजनक बन गई है. ऐसे में प्याज के दाम बढ़ने की संभावना है. लेकिन प्याज के दाम टमाटर के दामों की तरह से नही बढ़ने वाले है.
हाल ही में रिटेल दुकानों पर प्याज के दाम 32 रूपये प्रति किलो के हिसाब से चल रहे थे. जिन्हें अब बढ़ाकर के 36 रूपये प्रति किलो कर दिया गया है. ये बदलाव कल से ज्यादा देखनें को मिला है. जहां पर अभी प्याज के दाम ज्यादा बढ़ सकते है. बताया जा रहा है, महाराष्ट्र में और कर्नाटक में तेज बारिश के कारण से प्याज की फसल खराब हो गई है. जिसके चलते मार्केट में प्याज की आवक पर बड़ा प्रभाव देखनें को मिला है. ऐसे में इनके दाम बढ़ाए जा रहे है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि महाराष्ट्र में प्याज की कीमतें अगस्त के महीनें से ही बढ़नी शुरू हो गई थी. जहां पर सरकार ने इस बढ़ते हुए दामों को रोकनें के लिए प्याज पर 40 प्रतिशत तक का निर्यात शुल्क मान्य किया था.