आपको बतादें की इस समय किसानों की आमदनी केा बढ़ाने के लिए सरकार काफी सारे उपाय लेकर के सामने आई है. वहीं आपको बतादें की किसानों के लिए सरकार ने बागवानी की योजना को शुरू किया है जिसके तहत केले की खेती करने पर किसानों को 50,000 रूपये तक की सब्सिडी मुहैया कराई जा रही है. वहीं आपको बतादें की सरकार किसानों टिश्यू तकनीक के जरिए केले की खेती करने का रूझान भी दे रही है जिससे की उनकी फसल जल्द से जल्द बन कर के तैयार हो सके. इसके साथ ही आपको बतादें की इस टिश्यू तकनीक की मदद से किसानों केा केले की खेती करने पर सरकार उन्हें 62,500 रूपेय तक की सब्सिडी भी दे रही है. आपकेा बतादें की इस तकनीक की मदद से अगर किसान केले की खेती करते है तो इससे 60 दिनों पहले ही केले की फसल बन कर के तैयार हो जाती है. इसके साथ ही इनकी उपज भी काफी ज्यादा होती है.
इस तकनीक के बारें में अगर हम बात करें तो आपकेा बतादें की इस तकनीक में टिश्यू के लिए पौधे से उसके बढ़ते हुए हिस्से से एक छोटा सा टुकड़ा लिया जाता है जो की जैली के अंदर रखा जाता है. जिसमें प्लांट हार्मोंस होते है साथ ही इसमें भरपूर मात्रा में पोष्क तत्व मौजुद होते है. इसकी मदद से पौधे को जल्द ही बढ़ने में मदद मिलती है और ये आम पौधे से जल्दी ही ग्रो करने लग जाता है.
20 हेक्टेयर में कर सकते है केले की खेती
आपको बतादें की राष्ट्रीय बागवानी योजना के तहत सरकार ने किसानों को 20 हेक्टेयर में केले की फसल लगाने का लक्ष्य दिया है. जिसमें टिश्यू तकनीक के जरिए केले की खेती करनी होगी. अगर कोई किसान इस योजना के तहत खेती करना चाहता है तो इसके लिए वह राज्य सरकार की उद्यान निदेशालय की जारी की गई वेबसाइट टिश्यू कल्चर तकनीक से केले की खेती के लिए आवेदन दे सकता है.