आपको बतादें की देश भर में कारों की संख्या अब बढ़ते ही जा रही है. जिसकी वजह से लोगों केा अपनी कार को पार्क करने मे भी काफी दिक्कतें आती है. ऐसे में आज के इस लेख के जरिए हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे ही फीचर के बारे में जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी कार को पार्क कर सकते है. बतादें की आज के समय में ऐसी बहुत सी तकनीके आ चुकी है जिनकी मदद से आप अपनी गाड़ियों को व्यवस्थित रूप से पार्क कर सकते है. आज हम आपको बताने जा रहे है स्मार्ट पार्किंग असिस्ट के बारें. जो की मौजुदा कारो में पेश किया जाने लगा है. तो चलिए जानते है.
स्मार्ट पार्किंग असिस्ट Smart Parking Assist
आपको बतादें की नए कार माॅडल में काफी न्यू तकनीको को पेश किया जाने लगा है. यहां हम आपको बताएगें स्मार्ट पार्किंग असिस्ट के बारें में जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी कार को पार्क कर सकते है. बतादें की इन न्यू कारो ंमें कैमरा, सेंसर और कम्प्यूटर सिस्टम जैसे फीचर्स को पेश किया जाने लगा है. बतादें की इस सिस्टम की मदद से डरें हुए ड्राइवर और प्रो ड्राइवर भी अपनी कार को आसानी से कही भी पार्क कर सकते है.
आपको बतादें की इस स्मार्ट पार्किंग असिस्ट सिस्टम को आप केवल एक बटन दबाने से शूरू कर सकते है. इसके साथ ही आपकेा बतादें की इस सिस्टम से आपकी कार को पार्क करने में ज्यादा दिक्कतें नही आएगी.
बतादें की कार को पार्क करने के लिए आपकेा तकरीबन 4 से 6 फीट तक की जगह की जरूरत होती है. लेकिन इस फीचर के बाद आपको इसकी जरूरत नही होने वाली है. आपको केवल ऑटो.पायलट को स्टार्ट करना होगा और फिर आप आसानी से अपनी कार को पार्क कर सकते है.