Drink For Healthy Skin: आज कल के लाइफस्टाइल को देखते हुए लोगों को काफी ज्यादा स्किन प्राॅब्लम का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें कम उम्र के लोगों को भी आज कल त्वचा से जुड़ी परेशानियां हो रही है. जिसका सबसे कारण है, आज का अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खान पान. इसके साथ ही में बढ़ते प्रदुषण के कारण से भी लोगों की स्किन पर काफी असर देखनें को मिल रहा है. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से एक है, जिन्हें स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है. यहां हम आपको कुछ ऐसी ही हेल्दी ड्रिंक्स और टिप्स के बारें में बतानें जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपनी स्किन को बेहतर और ग्लोइंग बना सकते है. तो आइए जानते है.
चेहरे पर निखार के लिए ये बेहद जरूरी है, कि हम सही और अच्छे लाइफस्टाइल को फाॅलो करें. जिसमें हमें रेगुलर एक्सरसाइज, सही खान पान को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. सिर्फ हेल्दी खाना ही नही बल्कि हेल्दी ड्रिंक को भी अपनी डाइट में शामिल करें. सबसे पहले आपको पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पीना चाहिए. ऐसा इसलिए है, क्योंकि लिक्विड से ही आपकी स्किन ग्लोइंग और चमकदार बन पाती है. इसके लिए आप नारियल पानी और चुकंदर से बने जूस को भी पी सकते है.
इस तरह से तैयार करें चुकंदर और आंवले का जूस
स्किन को हेल्दी बनानें के लिए एक चुकंदर लें. इस चुकंदर को धो ले और अच्छे से इसे छील लें. इसके बाद से इसके छोटे छोटे पीस कट कर लें और इसके बाद से इसमें आंवले के छोटे छोटे टुकड़े कट कर के डाल लें. इसका स्वाद बढ़ानें के लिए आप इसके अंदर पुदीना और अदरक को भी ऐड कर सकते है. मिक्सी में इस अच्छे से पानी डालकर के तैयार कर लें. इससे आपकी हेल्दी ड्रिंक बन कर के तैयार हो जाएगी. इस जूस को अगर आप रोजाना पीते है, तो आपको बेहतरीन ग्लो अपने फेस पर देखनें को मिल जाएगा.