आपको बतादें की भारत में पिछले कुछ सालों से ही दिल के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इससे भ्ज्ञी ज्यादा चैकाने वाली बात ये है की कम उम्र के लोगों को भी आज कल अचानक से हार्ट अटैक आ रहे है. ये समस्यांए लगातार बढ़ती ही जा रही है जिसकी सबसे बड़ी वजह है आज कल का लाइफस्टाइल. अनहेल्दी खाना, खराब डाइट, शराब का सेवन, धुम्रपान जैसी आदते आज कल लोगों की खराब हालत की जिम्मेदार है. अगर आप चाहते है की आपकेा दिल सुाक्षित रहे और लंबे समय तक आपको कोई बीमारी ना हो तो इसके लिए जरूरी है की आप अपने डाइट और खानपान अपने लाइफस्टाइल पर फोकस करें. आइए जानते है कुछ ऐसी ही चीजों के बारें में जिनकी मदद से आप अपने हार्ट को रख सकते है सेहतमंद.
खांए साबुत अनाज
अगर आप चाहते है की आपका दिल सेहतमंद बना रहे तो इसके लिए जरूरी है की आप अपनी डाइट में होल ग्रेन, ओटस, स्प्राउटस, ब्राउन राइस और क्विनोआ जैसे फूड आइटम्स को अपनी डाइट में शामिल करें. जिससे आपकी हेल्थ और हार्ट की सेहत बेहतर ही बनी रहे.
हरी सब्जियों का सेवन
आपकेा बतादें की हरी सब्जियों सबसे ज्यादा जरूरी आपके हार्ट के लिए होती है. जिसमें जरूरी है पालक, ब्रोकली, मेथी और पत्तेदार सब्जियां. इन सब्जियों की मदद से आप अपने हार्ट की सेहत को बेहतर रख सकते है.
सोया
खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में सोया सबसे ज्यादा मददगार साबित हो सकता है. आपकेा बतादें की बढ़ा हुआ कोलेस्ट्राॅल आपकी बाॅडी के लिए काफी ज्यादा हानीकारक हो सकता है. ऐसे में आपकेा सोया से बनी हुई चीजे जैसे सोया टोफू और सोया मिल्क को सेवन करना चाहिए. जिससे आपकी सेहत सही बनी रहे.
ड्राई फ्रूट
बतादें की हार्ट की सेहत को बेहतर बनाए रखनें के लिए जरूरी है की आप रोजाना अपनी डाइट में ड्राई फ्रूट को जरूर शामिल करें. इसके साथ ही आपको सीडस का सेवन भी रखना चाहिए क्योंकि सीडस आपके लिए काफी बेहतर होते है.