आपको बतादें की इंदौर के कुछ छात्रों ने हाल ही में एक ऐसी टेक्नोलॉजी का आविष्कार किया है जिससे सड़को पर होने वाले हादसों को रोका जा सकता है. दरअसल, छात्रों ने एक ऐसे डिवाइस को बनाया है जिससे लोगों को ड्राइविेग करते हुए नींद नही आएगी. श्रीगोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज के छात्रों ने इस अनोखे डिवाइस का आविष्कार किया है. जिसका नाम है स्लीप अलार्म.
बताया जा रहा है की मध्य प्रदेश के इंदौर में श्रीगोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज के छात्रों ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी का आविष्कार किया है जिसका नाम है स्लीप अलार्म. आपको बतादें की छात्रों के इस स्लीप अलार्म की मदद से लोगों को ड्राइव करते हुए अब नींद नही आएगी. जिसके चलते अब सड़को पर होने वाले हादसों को अब रोका जा सकता है. बताया जा रहा है की चलती हुई गाड़ी में इस अलार्म को सेट करने के बाद ड्राइवर को नींद नही आएगी. इस न्यू टेक्नोलॉजी के मुताबिक ये बताया जा रहा है की इस अलार्म की मदद से जैसे ही ड्राइवर को नींद आने लगेगी तुरंत ये अलार्म बज जाएगा. इसके साथ ही छात्रों ने इस अलार्म के अलावा एक चश्मे का भी आविष्कार किया है. जिसका नाम है एंटी स्लीप चश्मा.
आपको बतादें की इस चश्में में इंफ्रारेड सेंसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी किरणें सीधा ड्राइव कर रहे व्यक्ति की आंख के सफेद हिस्सें से जा टकराएंगी. जिसमें अगर व्यक्ति की आखें पलक झपकते ही ये चश्में सेंस कर सकेगें और मात्र 5 सेकेंड के अंदर ही ये अलार्म बजाकर ड्राइवर को उठा देगा. इससे डिवाइस की मदद से लोगों को सड़को पर हो रहे हादसों से बचाया जा सकता है.