अगर आप भी अपनी नौकरी को छोड़ कर अपना ही कोई बिजनेस करने की सोच रहे है जिसमें आपको मिल सके बेहतरीन मुनाफा तो आपको बतादें की ये खबर आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली है. आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है काले टमाटर की खेती के बिजनेस के बारें में. जिससे आप कमा सकते है बेहतरीन कमाई. आपको बतादें की ये बिजनेस भारत में एक नया बिजनेस है. बतादें की अब लाल टमाटर की जगह आ गए है काले टमाटर. जिनमी डिमांड आने वाले समय में काफी ज्यादा बढ़ने वाली है. आपको बतादें की इस टमाटर का इस्तेमाल कैसंर के इलाज के लिए भी होता है. इतना ही नही इस टमाटर को कई बिमारियों से लड़ने के लिए भी यूज किया जाता है.
अंग्रेजी में इन टमाटर को इंडिगो रोज टमाटर के नाम से भी जाना जाता है. जिसकी शुरूआत सबसे पहले इंग्लैंड में हुुई थी. रे ब्राउन नाम के एक शख्स ने इस खेती की शुरूआत की थी. बतादें की उन्होनें जेनेटिक म्यूटेशन की मदद से इसकी खेती की शुरूआत की थी. ऐसे में अब भारत में भी इन टमाटरों की खेती की शुरूआत हो चुकी है. यूरोप की मार्केट में ये काले टमाटर सुपर फूड के नाम से जाने जाते है.
आपकेा बतादें की काले टमाटर और बैंगनी टमाटर के बीजों को मिलाकर के एक नए बीज को तैयार किया गया. जिससे हाइब्रिड टमाटर की शुरूआत हुई. बतादें की भारत में भी इस टमाटर को उगाने के लिए जलवायू ठीक है. इसको उगाने के लिए पीएच लेवल 6 से 7 के बीच में होना काफी जरूरी है. वहीं इसे उगाने के लिए गर्म जलवायू होनी जरूरी है क्योंकि ठंडी जलवायू में पौधे सही रूप से नही उग पाते है. इस काले टमाटर की खेती को भी लाल टमाटर की तरह से ही उगाया जाता है. इसे उगाने के लिए सही समय जनवरी का माना जाता है. जिससे आपको मार्च से अप्रैल मंें टमाटर मिल जाते है.
इस बिजनेस में आपको केवल बीजों के लिए ही पैसा लगाने की जरूरत होती है. प्रति हेक्टेयर पर आप इस बिजनेस से 4 से 5 लाख रूपये तक का मुनाफा आसानी से कमा सकते है.