अगर आप हाल ही में कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है तो बतादें की ये खबर आपके लिए है. यहां हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारें में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप बहुत जल्दी ही मालामाल बन जाएगें. आज हम आपको बताने जा रहे है काली हल्दी के बिजनेस के बारें में. बतादें की काली हल्दी मार्केट में सबसे ज्यादा मंहगी बिकने वाले प्रोडक्टस में शामिल की जाती है. इसमें काफी सारे औषधिय गुण पाए जाते है.इसके साथ ही इस काली हल्दी के दाम भी काफी ज्यादा पांए जाते है. किसान इस हल्दी की खेती कर काफी अच्छी कमाई कर लेता है. पौधे के बारें में अगर बात की जाए तो आपको बतादें की इस पौधे में एक काली धारी होती है जो की काले रंग के साथ आती हुई बैंगनी रंग की हो जाती है. तो चलिए जानते है की इस काली हल्दी की खेती आप कैसे कर सकते है.
कैसे करें काली हल्दी की खेती?
बतादें की इस खेती को करने का सही समय जून के महीनें का होता है. वहीं इसकी खेती के लिए भुरभुरी मिटटी की जरूरत होती है. इसके साथ ही जब इस खेती को किया जाता है तो इस बात का खास ध्यान रखना होता है की बारिश जब भी आए तो बारिश का पानी कभी भी खेतांें में रूकना नही चाहिए. एक हेक्टेयर में आप काली हल्दी के 2 किवंटल बीजों को लगा सकते है. आपको बतादें की इस फसल को ज्यादा सिंचाई की जरूरत नही होती है. काली हल्दी की खेती में आपकेा कीटनाशक दवाई डालने की भी कोई जरूरत नही पड़ती है. आपको बतादें की जब भी काली हल्दी की फसल को उगाया जाता है तो इसमें गोबर की खाद को डाला जाता है जिससे की पैदावार बेहतरीन हो सके.