हम लोग कभी कबार बिना किसी जानकारी के अपने फोन में ऐसे बहुत से ऐप को डाउनलोड कर लेते है जिनके बाद हमें उनका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. भारतीय रेलवे की आधिकारिक ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट आईआरसीटीसी (IRCTC) ने हाल ही में ये जानाकरी देते हुए लोगों को इस ऐप के बारें मे बताया है जो की एक फ्राॅड हो सकता है. पब्लिक एडवाइजरी जारी करते हुए आईआरसीटीसी इस फर्जी ऐप के बारें में जानकारी दी है. जिससे लोग साइबर फ्रॉड से बच सकें. आइए जानते है इस ऐप के बारें में.
आपको बतादें की हाल ही में व्हाट्सऐप और टेलीग्राम के जरिए लोगों के पास एक लिंक पहुंचाया जा रहा था. जिसमें की साइबर फ्रॉड किया जा रहा था. आईआरसीटीसी ने पब्लिक एडवाइजरी के जरिए लोगों को बताया की इस ऐप जिसका नाम irctcconnect.apk है. इसको आप अपने फोन में डाउनलोड ना करें और साथ ही इसकी फिशिंग वेबसाइट https://irctc.creditmobile.site पर भी भुलकर ना जाए. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों तक ये ऐप पहुंचाया जा रहा है जो की एक फ्राॅड है.
बताया जा रहा है की अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करते है तो आपकी बैंक डिटेल्स यूपीआई डिटेल्स, क्रेडिट या डेबिट कार्ड डिटेल लीक हो सकती है जो बाद में आपके लिए काफी नुकसान दायक हो सकता है.
आपको बतादें की आईआरसीटीसी ने जारी की गई जानकारी में ये बताया की है की कैसे फ्राडस्टर आपके पास इस लिंक को भेजते है और इसके बाद वे आपका डेटा जैसे की बैंक और नेट बैंकिंग के क्रेडेंशियल्स जैसे यूपीआई, क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड की जानकारी को हैक कर लेते है जिससे लोगों को नुकसान हो सकता है आईआरसीटीसी ने सभी लोगों को इस तरह के ऐप या लिंक से दूर रहने और डाउनलोड ना करने की एडवाइजरी जारी की है.