Israel Hamas War: इस समय हमास और इजरायल के बीच में एक भीषण जंग जारी है. जहां पर मरने वाले लोगों की संख्या में सिर्फ बढ़ोतरी ही देखनें को मिली है. ऐसे में इस्लामी हिंसा को रोकने के लिए अब दुनिया भर से इजरायली पीड़ितों के परिजन खड़े हो रहे है. जहां पर वे इस चीज की मांग कर रहे है, कि जल्द से जल्द इजरायली पीड़ितों को हमास की कैद से छुड़वा लिया जाए. 7 अक्टूबर से ये जंग चल रही है. जहां पर हमास के आतंकियों ने बहुत से इजरायली नागरिकों को अगवाह कर लिया था.
परिजन इस इस्लामी हिंसा को रोकने के लिए दूनिया भर से गुहार कर रहे है. वहीं पर आपको बतादें, कि हमास ने तकरीबन 200 से भी ज्यादा इजरायली नागरिकों को अपना बंधक बना कर के रखा हुआ है. जिनको मुक्त कराने के लिए दुनिया भर से कोशिश की जारी है. इस चीज पर ध्यान देते हुए प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कई अधिकारियों के साथ में रोम का दौरा लिया है. आपको बता दें, कि इजरायली पीड़ितों के परिजनों में एक नाम एवी इलोन का है. बता दें, कि इनकी बेटी जिसका नाम शिरा था. वह इजरायल के संगीत समारोह में शामिल हुई थी. जहां पर हुए हमले में उसकी अपने एक दोस्त के साथ में ही मृत्यु कर दी गई थी.ऐसे में ये सभी परिजन इस इस्लात की फैलती हिंसा को रोकने के लिए प्रयासों की मांग कर रहे है. यहां पर परिजनों का कहना ये भी था, कि इजरायल और हमास के बीच में ये कोई जमीन को लेकर के जंग या संघर्ष जारी नही है. बल्कि ये एक धर्म को लेकर लड़ाई की जा रही है, जिसको रोकना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो चुका है. इस युद्ध में मासूम लोग अपनी जानें गवा रहे है. हमास ने 200 से भी ज्यादा इजरायली नागरिकांें को अपना बंधक बना कर के रखा हुआ है. वहीं पर 1400 से भी ज्यादा इजरायली नागरिकों को हमास मौत के घाट उतार चुका है.