नई दिल्ली : इलायची का इस्तेमाल आपके घर में भी अलग अलग तरह से होता होगा. इसमें मौजूद आयरन कैल्शियम प्रोटीन मैग्नीशियम फाइबर आदि जैसे सभी पोषण गुण पाए जाते है. कुछ लोग कई सारी डिशेज में छोटी इलाइची का इस्तेमाल करते है. तो कुछ लोग इसको खाने के बाद माउथ फ्रेशनर के रूप में इसकी खाते है. इसको खाने से मुंह में मौजूद सभी बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते है. लेकिन इसके अलावा भी यह इलायची आपकी कई सारी बीमारी को भगा सकती है. तो आज इस खबर में पूरे विस्तार से जानते है कि इस छोटी इलाइची से आपकी सेहत में क्या कुछ कमाल हो सकता है.
पाचन क्रिया स्ट्रांग
अगर आपकी भी पाचन क्रिया स्ट्रांग नहीं है. बार बार कब्ज की प्रॉब्लम और एंटन पेट दर्द होता रहता है तो आप अपनी पाचन क्रिया को सुधारने और मजबूत करने के लिए इलायची का सेवन कर सकते है. इसके सेवन से आपका पाचन क्रिया एकदम मजबूत रहेगा. साथ ही अगर आपको बदहजमी भी हो गई है तो इसके लिए भी इलायची का सेवन लाभकारी है.
नींद की समस्या
अगर आपको भी रात को ठीक से नींद नहीं आती या फिर लेट नाइट तक जागने की आदत पढ़ गई है तो आप इस समस्या को भगाने के लिए इलायची का सेवन कर सकते है.
गले की खराश
मौसम चेंज होने के कारण कुछ लोग ऐसे है कि उनके गले के खराशें हो जाती है. तो ऐसे में अगर आप भी अपने गले की खराश ठीक करना चाहते है तो आप एक इलायची का सेवन रोज करें अपनी डाइट के अंदर शामिल.
कंट्रोल होगा ब्लड प्रेशर
ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के रूप में भी आप एक छोटी इलायची का सेवन रोजाना अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं. कुछ लोग ऐसे हैं जिनको बीपी की समस्या बार-बार होती रहती है. ऐसे में रोजाना अपनी डाइट में इलायची का सेवन कर लेने से बीपी वाली प्रॉब्लम एकदम कंट्रोल रहेगी.
मुंह में बैक्टीरिया और बदबू हटाए
इलायची में मौजूद एंटीबैक्टीरियल वाले गुण आपके मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को भगाने का काम करते हैं. साथ ही साथ मुंह से आ रही दुर्गंध को भी है दूर करती है.