Business Idea: भारत में अब परंपरागत खेती को छोड़ कर के नकदी फसल का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. आपको बतादें, कि इन फसल की खेती करने से किसानों को ज्यादा पैमाने पर लाभ मिलता है. ऐसे में अगर आप भी हाल ही में खेती का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन आइडिया लेकर के आए है. जिसमें हम आपको बतानें के लिए जा रहे है, इलायची की खेती के बारें में. इलायची की खेती से आपको मोटा मुनाफा मिल सकता है. उसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है, कि इलायची की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है. लगभग हर एक घर में इलायची का इस्तेमाल कभी ना कभी तो होता ही है. वहीं ज्यादातर मिष्ठानों में इलायची का इस्तेमाल होता है. ऐसे में इसकी डिमांड भी बड़े स्तर पर बढ़ चुकी है. जिसमें अगर आप इलायची का बिजनेस शुरू कर लेते है, तो आपको अच्छा खासा फायदा इस बिजनेस से मिल जाएगा. बात करें अगर इलायची की खेती के बारें में, तो आपको बतादें कि भारत में इसकी खेती काफी जगहों और राज्यों में की जाती है. जिसमें सबसे अधिक ये खेती भारत के साउथ पार्ट में होती है. जिसमें केरल, कर्नाटक जैसे राज्य शामिल है. चाय समेत कई चीजों में इलायची का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं आपको बतादें, कि इसकी डिमांड 12 महीनें मार्केट में बनी रहती है. जिससे आपका बिजनेस हमेशा चलेगा, साथ ही आपको बेहद कम घाटा लगने के चांस है.
कैसे होती है इलायची की खेती
बतादें, कि इलायची की खेती करने के लिए बहुत अलग तरीके की मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें लेटराइन और काली मिट्टी इस खेती के लिए आमतौर पर इस्तेमाल में ली जाती है. इसके साथ ही इलायची उगाते हुए ये बात ध्यान में रखनी चाहिए, कि इस खेती में पानी की जरूरत बड़े स्तर पर होती है. वहीं आपको तापमान 10 से 35 डिग्री तक का चाहिए होता है. मेड बनाकर के इस इलायची के पौधे को लगाना चाहिए, तभी आपको बेहतरीन फसल मिल पाएगी. बात करें इसकी फसल के बारें में, तो बतादें कि इलायची की फसल तकरीबन 4 साल में पूरी तरह से बन कर के तैयार हो जाती है. जिसमें आप इसे कुछ दिनों के लिए धूप में सुखाते है, जिससे कि ये और ज्यादा अच्छी हो जाए. इस खेती को करने के लिए जुलाई का महीना सबसे बेहतरीन माना जाता है.
कितना हो सकता है मुनाफा
आपको बतादें, भारत की मार्केट में इलायची का दाम काफी मंहगा जाता है. इसलिए आपको इससे मोटा मुनाफा मिल सकता है. 1 किलो इलायची के दाम मार्केट में 1100 से लेकर के 2000 हजार रूपये तक जाते है. साल के आधार पर आपकी कमाई लाखों में होने के चांस काफी ज्यादा रहते है.