रमजान के महीने को बहुत ही पावन महीना माना गया है। रमजान के इस महीने में सूरज उगने से लेकर सूरज डूबने तक रोज़ा यानी उपवास रखा जाता हैं। यानी लगभग 12 घंटों तक न खाना और न ही पानी पिया जाता है। इस दौरान दुनियाभर के लाखों लोग रोज़ा रख रहे हैं। इस दौरान कई लोग कमज़ोरी और सिर दर्द से भी जूझते हैं। यहाँ हम आपको बता रहे है की कैसे आप कुछ बातो का ध्यान रख कर थकन और कमज़ोरी से बच सकते है।
ऊर्जा बढ़ाने वाली सहरी ले।
सेहरी में अधिक फाइबर वाले फूड शामिल करें जो धीरे-धीरे शरीर को ऊर्जा देते हैं. ओट्स और मल्टीग्रेन ब्रेड से लेकर ब्राउन या बासमती चावल, सब्जियों, दाल, आदि को सुबह के खाने में शामिल कर सकते हैं।
इफ्तार के दौरान ठीक से खाना खाएं।
उपवास पारंपरिक रूप से खजूर और दूध से तोड़ा जाता है, जिसे आप कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट के साथ फॉलो कर सकते हैं. साथ ही खुद को हाइड्रेट करना सुनिश्चित करें. मीठे और ऑयली चीजों का सेवन कम मात्रा में करें, क्योंकि ये आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं।
भरपूर नींद लें।
अच्छे स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती के लिए अच्छी नींद लेना आवश्यक है. गौरतलब है कि रमजान के दौरान आपका सुबह का भोजन आपकी एनर्जी को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण होता है, तो पर्याप्त नींद लेना महत्वपूर्ण है.