भारतीय मार्केट में एसयूवी गाड़ियों की डिमांड बढ़ती ही जा रही है ऐसे में मार्केट में मिड साइज एसयूवी का भारी क्रेज छाया हुआ है. अगर आप भी एक मिड साइज एसयूवी को खरीदने के लिए जा रहे है तो ये खबर आपके लिए है यहां हम आपको बतानें जा रहें है कुछ ऐसी ही मिड साइज एसयूवी गाड़ियों के बारें में जिनकी मार्केट में है भारी डिमांड. यहां हम आपको एक लिस्ट के बारें में बतानेें जा रहे है जिसमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाड़ी मौजूद है.
Kia Seltos Facelift
आपकेा बतादें की ये गाड़ी भारतीय मार्केट में किआ कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है. इस कार के फ्रंट, लाइटस और बंपर में कुछ चेंज किए गए है. सुरक्षा के तौर पर इसमें ADAS का फीचर देखने को मिल जाता है साथ ही कीमतों की अगर बात की जाए तो इसकी कीमत मार्केट में 10.90 लाख रूपये तक की है.
Mahindra Scorpio
मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद की जानें वाली गाड़ियों में महिंद्रा स्कोर्पियों का नाम शामिल है. इस गाड़ी का लूक काफी ज्यादा शानदार है. जिसमें आपकेा 7 सीट का विकल्प दिया जा रहा है. दो वेरिएंट में ये गाड़ी मौजुद है जहां पर इस शुरूआती कीमतें मार्केट में 12.99 लाख रूपये तक की है.
Mahindra XUV700
बतादें की महिंद्रा की इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स मिल जाते है जहां पर कंपनी ने इसमें सुरक्षा के लिए ADAS का फीचर भी पेश किया है. साथ ही में इस कार को काफी लग्जरी लुक दी जाती है. अभी कुछ दिनों पहलंे ही कंपनी ने अपनी इस कार के प्राइस में इजाफा भी किया था. वहीं आपकी अभी की कीमतों के बारें में बतादें की तो इस कार की कीमत अब मार्केट में 14.03 लाख रूपये से लेकर के 26.57 लाख रूपये तक की है.