नई दिल्लीः देशभर में हर किसी की इच्छा होती है कि उसके पास आईफोन होना चाहिए, लेकिन कम बजट के चलते लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं। आप आईफोन की खरीदारी का विचार कर रहे हैं और आपका बजट कम है तो फिर ध्यान से खबर पढ़ने की जरूरत होगी। मार्केट में अब आईफोन 14 लोगों के दिल और दिमाग पर राज कर रहा है, जिसका आराम से फायदा प्राप्त कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन पर बंपर छूट मिल रही है, जो मौका बार-बार नहीं आता है।
आपा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर भारी छूट प्रदान की जा रही है। इसकी सेल अभी भी जारी है। इस सेल में आप iPhone 14 और iPhone 14 Plus की खरीद कर कई हजार रुपये की बचत कर सकते हैं, जो जबरदस्त मौका है। इसमें आपको iPhone खरीदने पर बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर का लाभ देने का काम किया जा रहा है।
iPhone 14 पर मिल इतने रुपये की छूट
बाजार में iPhone 14 का प्राइस 79,900 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर 16 प्रतिशत छूट के बाद आप इसे 65,999 रुपये में लिस्ट करने का काम किया गया है। वहीं, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 10 प्रतिशत की छूट देने का काम किया जा रहा है।
वहीं, इसके अलावा ग्राहकों की सुविधा के लिए इस फोन की खरीद पर एक्सचेंज ऑफर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में आप पुराने फोन के बदले 20,000 रुपये की छूट मिल रही है।
इस स्मार्टफोन को भी सस्ते में खरीदें
मार्केट में iPhone 14 के अलावा फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 प्लस पर भी तगड़ी छूट मिल रही है। आईफोन 14 प्लस का प्राइस 89,900 रुपये है, लेकिन लगभग 16,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद आपको 73,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं, चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 20,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।