ये खबर कई राज्यों के किसानों के लिए बेहद जरूरी होने वाली है. आपकेा बतादें की जो भी किसान अफीम पोस्त की खेती करते है इस समय उन्हें सरकार लाइसेंस देने का प्लान कर रही है लेकिन आपको बतादें की ये सिर्फ तीन राज्यों के किसानों के लिए ही है जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान का नाम शामिल है. वहंी आपको बतादें की उत्तर प्रदेश में तकरीबन 27,000 किसानों केा इस साल अफीम पोस्त की खेती के लिए लाइसेंस देेने की बात की जा रही है. हाल ही में सरकार ने इन तीन राज्यों के अफीम पोस्त की खेती करने वालें किसानों के लिए लाइसेंस की नीति की घोषणा की है.
वित्त मंत्रालय ने जारी की जानकारी
बतादें की वित्त मंत्रालय ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया है की इन तीन राज्यों में जिनमें की राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का नाम शामिल है इनमें अफीम पोस्त की खेती कर रहे किसानों को लाइसेंस उपलब्ध कराए जाएगें बतादें की इसमें करीब 1.12 लाख किसानों को लाइसंेस दिए जानें की संभावना है.
कितनें किसानों केा मिल सकता है लाइसेंस
आपको बतादें की मध्य प्रदेश में तकरीबन 54,500 किसानों को लाइसेंस दिए जानें की उम्मीद जताई जा रही है वहंी राजस्थान में करीब 47,000 किसानों को लाइसेंस दिया जा सकता है. इसके साथ में ही उत्तर प्रदेश में 10,500 किसानों केा लाइसेंस दिए जानें की संभावना है.
आपकेा बतादंे की हाल ही में केंद्र सरकार देश के भीतर मांग और प्रसंस्करण की क्षमता को बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है जिसके चलते अगर मांग और प्रसंस्करण में बढ़ोतरी होती है किसानों को दिए जा रहे है इन लाइसेंस की संख्या में भी इजाफा हो सकता है जो की बढ़कर आने वाले सालों में 1.45 लाख तक की हो गई है.