Cars On Discount: नए साल की शुरूआत अब नजदीक है. ऐसे में अगर आप कोई न्यू एसयूवी कार खरीदनें की सोच रहे है. तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की साबित होने वाली है. दरसअल, आज हम आपको उन कंपनियों के बारें में और उन एसयूवी गाड़ियों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिन पर इस समय भारी डिस्काउंट कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराया जा रहा है. नया साल शुरू होने से पहले अगर आप भी एक SUV कार लेने की सोच रहे है. तो आज कुछ बेहतरीन विकल्प आपको मिलने वाले है. तो आइए जानते है, कि आखिर आपके किस एसयूवी कार पर कितना डिस्काउंट मिलने वाला है. ये रही डीटेल्स
पहले नंबर पर शामिल है Citron कार
अगर आप हाल ही में किसी बेहतर एसयूवी कार की तलाश में है, तो आपको बतादें कि सिट्रोओन कंपनी अपनी C5 Aircross पर बेहतरीन डिस्काउंट की पेशकश कर रही है. जहां पर आपको मिल रहा है मौका 3 लाख से भी ज्यादा सेविंग करने का. वहीं इस कार के मिड साइज वर्जन पर भी आपको बेहतरीन डिस्काउंट मिलने जा रहा है. जिसमें आप अपने 1.5 लाख रूपये बचा सकते है. आपको बतादें, कि ये कार आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में Hyundai की और शामिल है
अगर आपको हुंडई कंपनी की कार पसंद है, तो इस बार आपको इस कंपनी की SUV कार पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है. जिसमें Alcazar और Tucson का नाम शामिल है. बतादें, कि इन गाड़ियों में से टकसन पर आपको 1 लाख रूपये से भी ज्यादा कि छूट दी जा रही है. वहीं पर अल्कजार के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर आपको बेहतरीन डिस्काउंट दिया जा रहा है.
तीसरे नंबर पर Mahindra कार का नाम शामिल है
देशभर में महिंद्रा गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा रहती है. ऐसे में कंपनी भी अपनी एक्सयूवी 300 पर ग्राहकों के लिए करीबन 1 लाख रूपये तक का डिस्काउंट लेकर के आई है.
चौथे नंबर पर Maruti Suzuki का नाम
लोकप्रियता के नाम पर जिस कंपनी की गाड़ियों को सबसे ज्यादा सराहा जाता है. तो वो है मारूति सुजुकी. आपको बातदें, कि कंपनी अपने बेहतरीन कार मॉडल और किफायती दामों के लिए जानी जाती है. नए साल से पहले कपंनी अपनी Grand Vitara गाड़ी और साथ ही में Fronx कार पर बंपर डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है. जिसमें फ्रोंक्स कार पर तकरीबन 40 हजार रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं ग्रैंड विटारा पर आपको 30 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है.