नई दिल्ली: पपीता एक ऐसा फल है जो आपके लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. खासकर पेट संबंधित बीमारी आप पपीते से दूर कर सकते है.लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको पपीते के फायदे नहीं बल्कि नुकसान बताने वाले है. जी हां दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे आपको पपीते के नुकसान, वो भी जब अपको यह सभी बीमारी हो. यानी अगर आपको यह बीमारी है तो आप पपीते से बना लें दूरी. तो आइए जानते है कौनसी बीमारी में पपीता नहीं खाना चाहिए.
किडनी में पथरी
आज के समय में ऐसे कई लोग है जिनकी किडनी में पथरी है. तो अगर आपके भी घर में ऐसा कोई है जिसके किडनी स्टोन है तो उसको पपीता का सेवन बिलकुल भी ना करवाएं. इसमें मौजूद गुण नुकसान पहुंचा सकते हैं.
दिल संबंधित बीमारी
ऐसे कई लोग हैं जिन्हें हार्टबीट स्लो या फिर फास्ट की समस्या रहती है. तो अगर आपका भी घर में कोई ऐसा ही पेशेंट है तो उसको पपीते से बिल्कुल दूर रखें.
एलर्जी
अगर आपको भी स्किन संबंधित प्रॉब्लम है या फिर एलर्जी होने की समस्या रहती है समय-समय पर तो आप ऐसी बीमारी में पपीते का सेवन बिलकुल भी ना करें इससे आपकी एलर्जी बढ़ सकती है.
प्रेगनेंट महिला न लें
प्रेग्नेंट महिलाओं को भी पपीता लेने से बचना चाहिए अपनी प्रेगनेंसी के समय पर. डॉक्टर और न्यूट्रिशन द्वारा कहा गया है कि हानिकारक साबित हो सकता है.
लो ब्लड शुगर
वैसे तो शुगर पेशेंट को पपीता खाना काफी फायदेमंद माना जाता है. अगर आपके घर में लो ब्लड शुगर लेवल वाला कोई पेशेंट है तो उसे बिल्कुल भी पपीते का सेवन ना करवाएं.
पाचन में दिक्कत
अगर आपको समय-समय पर पाचन क्रिया में दिक्कत रहती है तो आप इसका सेवन बिलकुल भी ना करें यह आपकी पाचन क्रिया को और बिगाड़ सकता है. तो अपको इसका खास ख्याल रखना होगा.