ऐसे बहुत से लोग होते है जिन्हें की अपने घर में सजावट करने का काफी ज्यादा शौक होता है. इसके साथ ही लोग अपने घरों में मंहगी और नई चीजें भी लाते रहते है. अपने घर को सजाने के लिए लोग अक्सर फूलों का इस्तेमाल करते है. अपने घरों में लोग गोर्डन लगाते है. आज के इस आर्टिकल हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी ही चीजों के बारें में जिनकी मदद से आप अपने घर में अपने फूलों के लिए आसानी से गमलों को तैयार कर सकते है. यहां हम आपको देंगे कुछ ऐसी टिप्स जिनकी मदद से आप घर पर पड़ी हुई पुरानी चीजों से भी बेहतरीन गमलों के डिजाइन को बना सकते है. तो चलिए जानते है.
कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल से बनांए गमलें
जैसा की हम सभी जानते है की सबके घरों में कोल्ड ड्रिंक्स का इस्तेमाल किया जाता है. इस्तेमाल हो जाने के बाद इन्हें कूडे में फेका जाता है. आपको बतादें की इन बोतल की मदद से आप अपने घरों में रखें हुए फूलों का रखनें के लिए गमलें बना सकते है. इन बोतल को बीच में से काटकर आप रंग भरके अच्छे से गमलों को तैयार कर सकते है.
पुराने खिलौनों को करें इस्तेमाल
हम सभी बच्चों के लिए बहुत से खिलौने खरीदतें है. जिनसे खेलने के बाद बच्चे अक्सर बोर हो जाते है. ऐसे में आप इन खिलौनों को फूलों के गमलेें के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है. जिससे की आपका घर और ज्यादा सुंदर दिखेगा.
पुराने टायर्स
बतादें की टायर्स को भी आप गमलों के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है. बतादें की टायर्स में लगे फूल काफी सुंदर दिखाई देते है. इसके साथ ही आप इन्हें ज्यादा आर्किषत बनाने के लिए इन पर पेंट सा कोई पिक्चर भी बना सकते है.