सेहतमंद रहने में आपकी डाइट और हेल्दी फूड खाने का बहुत बड़ा रोल होता है. हम अपने दिन में जो भी खाते है उससे हमारें शरीर में काम को करने की एनर्जी आती है. इसके साथ ही बिमारियों से लड़नें की ताकत भी हमें इसी खाने से मिलती है. जैसा की हम सभी लोग जानते है की आज कल लोग फास्ट फूड की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे है. जो की हमारें शरीर के लिए भी बिल्कुल भी हेल्दी नही होता है. अगर आप लंबे समय तक फास्ट फूड का सेवन करते है तो इससे आपकी बाॅडी को काफी नुकसान हो सकता है.
ज्यादा काॅफी पीना
आपको बतादें की अगर आप जरूरत से ज्यादा मात्रा में काॅफी पीते है तो इससे आपके शरीर में आयरन और कैल्शियम जैसे पदार्थो की कमी आ सकती है. ज्यादा काॅफी या कैफीन लेने से आपकी नींद पर भी बुरा असर होता है. जिससे आपका इम्यून सिस्टम भी कमजोर हो जाता है.
ज्यादा मीठा खाने से
बतादें की अगर आप रोज मीठा खाते है तो इससे आपके इम्यून सिस्टम पर भी काफी बुरा असर होता है. चाय और दूध में चीनी घोल कर पीना एक तरह से डाइट में मीठे को शामिल करने जैसा ही है. इसके अलावा स्पोर्ट्स ड्रिंक, फ्लेवर्ड दही, मिठाइयां और केक्स ये कुछ ऐसी चीजें है जो की आपके इम्यून सिस्टम को काफी हद तक कमजोर बनाती है.
रिफाइंड कार्ब्स
आपको बतादें की रिफाइंड कार्ब्स का खाना खाने से आपकी ब्लड में शुगर लेवल ज्यादा बढ़ सकता है. जिससे की आनकी इम्यूनिटी काफी हद तक कमजोर हो सकती है. बतादें की रिफाइंड कार्ब्स काॅर्नफ्लेक्स , आलू के चिप्स जैसा खाना हो सकता है.
शराब का ज्यादा सेवन
जैसा की हम सभी जानते है की शराब हमारे शरीर के लिए कितनी ज्यादा हानिकारक होती है इससे हमारा इम्यून सिस्टम खराब हो जाता है. ये सबसे ज्यादा असर डालती है आपके लीवर पर और आपके फेफड़ो पर इसलिए जरूरी है की आप शराब से दूरी को बनाके रखें.