ज्यादातर लोग विकेंड पर पार्टी करना काफी ज्यादा पसंद करते है ऐसे में बहुत से लोग पार्टी के दौरान शराब का सेवन करते है. आज कल के जमाने का ये एक काफी ज्यादा खतरनाक पार्टी ट्रेंड बन चुका है. कई लोगों के लिए ये एक मनोंरंजन का साधन है वहीं कुछ लोगों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है क्योंकि शराब हमारी सेहत के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक होती है. आपकेा बतादें की कुछ देशों में शराब का सेवन बेहद आम है जिनमें शराब एक डेली रूटीन की तरह पी जाती है. आज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही देशों के बारें में जहां सबसे ज्यादा शराब का सेवन किया जाता है. आपकेा बतादें की इस लिस्ट में एक देश ऐसा भी है जहां पर 66 लाख की आबादी जमकर शराब का सेवन करती है.
बतादें की यूरोप के बेलारूस में लोग शराब का हद से भी ज्यादा सेवन करते है. आपकेा बतादें की साल के बेस पर यहां पर 178 वाइन की बोतलें और 17.5 लीटर शराब पी जाती है. अगर इस देश की तुलनपा भारत से की जाए तो आपको बतादें की साल 2016 की एक रिपोर्ट से इस बात का पता चला है की यहंा पर लोग साल के बेस पर 5.7 लीटर शराब का सेवन करते है. वहीं साल 2020 में कंजम्पसन रेट 5 बिलीयन लीटर तक जा पहुंचा है. इसके साथ ही इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है की साल 2024 में ये रेट 6.21 बिलीयन लीटर तक पहुंच जाएगा.
एक सर्वे से ये बात सामने आई है की एक ड्रिंकर अपनी पूरी लाइफ में अपनी कमाई का 66.28 लाख रूपये का हिस्सा शराब के सेवन में ही खर्च कर देता है. इसके साथ ही ये बताया गया की ज्यादातर लोग अपनी जवानी के दौर में ही शराब का सेवन शुरू कर देते है.