Olive Oil Benefits: हर एक व्यक्ति चाहता है, कि उसके चेहरे पर एक सुंदर चमक हमेशा बनी रहे. हम सभी अपने चेहरे पर निखार और चमक को बरकरार रखनें के लिए बहुत कुछ करते है. कई लोग चेहरे पर निखार बनांए रखनें के हर महीनें पार्लर जाते है. तो कई लोग घर पर रह कर ही बहुत से नुस्खों को अपनाते है. ऐसे में आपको बता दें, पार्लर में करांए गए बहुत से ट्रीटमेंट काफी मंहगे होते है. जिनसे कई बार इंस्टेंट असर तो देखनें को मिल जाता है, लेकिन ये असर ज्यादा दिन टिक नही पाता है. ऐसे में घर में बने हुए नुस्खें ज्यादा कारगर मानें जाते है. तो जरूरी है, कि आप अपने चेहरे के लिए इन्ही घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें. आज के इस आर्टिकल में हम आपको जैतून तेल के कई नुस्खों के बारें में बतानें जा रहे है. तो आइए जानते है.
शहद और जैतून के तेल का ये नुस्खा है बेहद कारगर
अगर आपका चेहरा काफी ड्राय रहता है. साथ ही आपके चेहरे पर कोई चमक और निखार नही है. तो ये घरेलू नुस्खा आपके बेहद काम आ सकता है. इसमें आपको थोड़ा सा जैतून का तेल लेना होगा जिसमें आपको एक चमच्च शहद का मिलाना होगा. इसे अच्छे से मिक्स कर कें आपको इसमें अंडे के जर्दी को मिक्स कर लेना है. इसे पेस्ट को जब आप अपने चेहरे पर लगांएगे, तो आपको बेहतरीन फायदें देखनें को मिल सकते है. आपको बता दें, कि शहद एक नेचुरल मॉइस्चराइजर माना जाता है. जिसमें बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते है. जो कि आपके चेहरे कि त्वचा को बेहद कोमल और चमकबदार बनानें में आपकी मदद करेगा.
जैतून के तेल से करें ये उपाय
चेहरे को चमकदार और बेदाग बनानें के लिए अपनी हथेली पर थोड़ा सा जैतून का तेल लें. इसके बाद आपको इस तेल को अच्छे से हथेली में मिक्स कर लेना है. जिसके बाद से इसें आपको अपने चेहरे पर अच्छे से लगाना है. अच्छे से अपने फेस पर इस तेल को मसाज करना है. ध्यान रहे कि ये मसाज आपको कम से भी कम 10 से 15 मीनट तक करनी होगी. इसके बाद से आपको अपने चेहरे को एक कोमल कपड़े से अच्छे से साफ करना है. कपड़े को आप हल्के गर्म पानी में निचोड़ कर के इससे अपना चेहरा साफ कर सकती है. जिससे आपके चेहरे की सारी गंदगी निकल जाएगी.