क्या आप भी अपनी गाड़ी में जल्दी जेल खत्म हो जाने की समस्या से है परेशान, तो ये खबर आप ही के लिए है. यहां हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे तरीकों के बारें में जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी गाड़ी में तेल की बचत कर सकेगें.अगर आप भी अपनी गाड़ी में तेल को बचाना चाहते है तो आप इन सिंपल टिप्स को फाॅलो करें.
ये रही टिप्स
वक्त रहते कराएं अपनी गाड़ी की सर्विसिंग
बहुत से लोग अपनी गाड़ी की सर्विसिंग नही कराते है या फिर भूल जाते है. इससे आपकी गाड़ी में कई तरीके की परेशानी आने लगती है साथ ही आपकी कार ज्यादा तेल की डिमांड करने लगती है. ऐसे में जरूरी है की आप अपनी कार की सर्विसिंग का पूरा ध्यान रखें और समय पर कार की सर्विसिंग कराएं.
अपना रास्ता ध्यान से चुनें
बहुत सी बार ऐसा देखा गया है की जहां हम आसानी से पहुंच सकते है वहां हम या तो रास्ता लम्बा चुन लेते है या फिर रास्ता भटक जाते है ऐसे मंे आपको इस चीज का पूरा ख्याल रखना चाहिए की जो रास्ता आप चुन रहे है उसका आपको अच्छे से पता हो और साथ ही आप अपनी जगह पर जल्द से जल्द ही पहुंच सके. इससे आपके समय और तेल दोनो की ही बचत आसानी से हो सकती है.
टायर प्रेशर को करें चेक
आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कीइ आपके गाड़ी के टायर पर जितना ज्यादा प्रेशर होगा उतना ही आपकी गाड़ी की माईलेज पर भी होगा. जिससे की आपकी गाड़ी में ज्यादा तेल की जरूरत होगी. इसके लिए जरूरी है की आप अपनी गाड़ी के टायर प्रेशर को नियमित रूप से चेक करें.
ट्रैफिक सिग्नल पर बंइ करें कार का इंजन
अपनी गाड़ी के तेल की खपत के लिए ये बेहद जरूरी है की आप ट्रैफिक लाइट के लाल होने पर गाड़ी के इंजन को अंद करदें. ताकि आप तेल की बचत कर सकें.