बतादें की भारत देश में ज्यादातर रेलवे लाइन अंग्रेजो के जमानें में बिछाई गई थी जो की आज तक चलती आ रही है. लेकिन आपको बतादें की कोंकण रेलवे लाइन एक ऐसी रेलवे लाइन है जो की भारत के आजाद होने के बाद बिछाई गई थी. बहुत सी मुश्किलों और चुनौतियों के बाद भी भारत के इंजीनियरों ने इस रेलवे लाइन को अच्छे से तैयार कर दिया था. बतादें की ये एक बेहतरीन रूट होने के साथ में ही काफी आर्किषत भी है. जानकारी के लिए बतादें की कोकंण रेलवे डीवीजन के अंदर से जैसे ही ट्रेन गुजरने लगती है साथ ही में प्राकृतिक नजारें शुरू होने लग जाते है. बहुत सी फिल्मों में भी इस ट्रेन के रेलवे स्टेशन को भी देखा गया है जहां पर ये ट्रेन एक झरने से गुजरते हुए जाती है और सभी यात्रिगण झरने से आ रही बूंदों का लुत्फ उठाते है.
आपको बतादें की इस कोकंण रेलवे डिवीजन को देश का सबसे सुंदर और आकृषित स्टेशन माना जाता है जहां पर ये ट्रेन झरने से होते हुए जाती है. इसमें कोकण की ये रेलवे बड़े बड़े पहाड़ो से हो कर के गुजरती है और लंबी लंबी सुरंगे में से निकलती है. आए दिन सोशल मीडिया पर इसके बारें में कई चीजें वायरल होती है जहां लोग इस सफर की वीडियों को पोस्ट करते है. मुंबई से गोवा जानें वाली इस ट्रेन से आप इस खूबसूरत सफर का मजा ले सकते है.
मांडवी एक्सप्रेस से भी ले सकते है प्राकृति का मजा
ऐसे में इंडियन रेलवे के अंदर मांडवी एक्सप्रेसवे है जो की काफी अलग और बेहतरीन सफर का मजा आपको दिलाती है. बतादें की ये ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से होते हुए मंडगांव जंक्शन से निकलती है. जो की गोवा का एक प्राइमरी स्टेशन है वहंी पर ये ट्रेन 765 किमी तक का सफर 12 से 14 घंटो में तय करती है. बतादें की इस ट्रेन में लोगों को आरामदायक सीटें और स्वाउ से भरपूर खाना मिल जाता है जिसकी वजह से लोग इसकों काफी ज्यादा पसंद करते है.