आपको बतादें की जब आपकी कार के इंजन पर लोड ज्यादा पड़ता है तो इसका सीधा असर आपकी कार की माईलेज पर होता है. क्योंकि ज्यादा लोड के कारण आपकी कार ज्यादा पावर जेनरेट करती है. आज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही टिप्स के बारें में जिनकी मदद से आप अपनी कार की माईलेज को बढ़ा सकते है. तो चलिए जानते है.
हर कोई चाहता है की उसकी कार की माईलेज बेहतरीन हो लोग कार की माईलेज को ठीक रखने की बहुत सी कोशिश करते है परंतु कई बार होता है की वे अपनी ही लापरवाही की वजह से कार की माईलेज को खराब की बैठते है. आपकेा बतादें की माईलेज पर असर आपकी कार के इंजन की वजह से होता है. तो चलिए जानते है कुछ ऐसे तरीकों के बारें में जिनकी मदद से आपकी कार की माईलेज को ठीक किया जा सकता है.
समय पर अपनी गाड़ी की सर्विस करांए
आपको बतादें की अगर आप समय से अपनी कार की सर्विस कराते है तो आपकी कार का इंजन सही से काम करता है जिससे की अपनी कार की माईलेज भी सही रहती है.
ओवरलोडिंग से रहे दूर
आपको बतादें की गाड़ी में ओवरलोडिंग का सीधा असर आपकी कार की माईलेज पर होता है. जिससे की आपकी कार की माईलेज खराब होने लगती है ऐसे में इस बात का जरूर ध्यान रखें की आप गाड़ी में उतने ही लोगों को बैठाए जितने लोगों की जगह है. ताकि आपकी कार पर कम लोड हो और आपकी गाड़ी की माईलेज पर भी कम असर हो.
सही फ्यूल का करें इस्तेमाल
आपको बतादें की अपनी कार में एक ऐसी ही जगह से आपको फ्यूल भरवाना चाहिए जहां की गारंटी हो. किसी भी जगह से फ्यूल भरवा लेने से आपकी कार की माईलेज पर बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए फ्यूल हमेशा गुणवत्ता और गारंटी को देखते हुए ही भरवांए.