आपकेा बतादें की अगर आप अपनी बाइक को सर्विंसिंग पर नही लेकर जा पा रहे है तो इसे आप घर पर ही सर्विंस कर सकते है. इसमें आपकी बाइक की अच्छे से सफाई भी हो जाएगी और साथ ही में आपकी बाइक बिना कोई पैसा खर्च किए सर्विस भी हो जाएगी. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा बतानें जा रहे है कुछ ऐसी ही टिप्स के बारें में जिनकी मदद से आप घर पर बैठे हुए ही अपनी बाइक की सर्विस कर पाएगें. तो चलिए जानते है इनके बारें में.
वाॅशिंग करें
सबसे पहले स्टेप में आपने अपनी बाइक की वाॅशिंग करनी है. जिसमें की आपकी बाइक पर लगी हुई सारी गंदगी आसानी से धुल सके. जब आपकी बाइक की गंदगी धुल जाती है तो आपके लिए अपनी बाइक की सर्विंससिंग करना ज्यादा आसान हो जाता है.
हाई ब्रशिंग
तो जब भी आप अपने बाइक को अच्छे से साफ करते है तो इसमें आप उसके चेन कवर और बाकी के हिस्सों को भी साफ करें जिसमें आपको हाई ब्रश को इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे की आपकी बाइक के लोहे के हिस्सों में जमी हुई गंदगी और धूल को आसानी से साफ किया जा सके.
ल्यूब्रिकेशन
बाइक के कई पाटर्स और इंजन में कई बार जंग लगने की परेशानी हो जाती है जिससे की आपकी बाइक को चलनें में परेशानी हो सकती है ऐसे में आप अपनी बाइक में ल्यूब्रिकेशन स्प्रे केा छिड़क सकते है. वहीं आपको ये बात ध्यान में रखनी हेागी की आप सही क्वालिटी का ही ल्यूब्रिकेशन स्प्रे इस्तेमाल करें.
बैटरी और स्पार्क प्लग
आपकेा बतादें की अगर आपको अपनी बाइक को शुरू करनें में परेशानी होती है तो इससे आपको अपनी बाइक की बैटरी को और स्पार्क प्लग को बाहर निकाल कर के साफ करना चाहिए जिससे की आपकी बादक स्मूद चल सके.