आपको बतादें की पॉल्यूशन लोगों की जिंदगी मंे एक बड़ी परेशानी बन गया है. जो की अब एक बेहद चिंतर का विषय बन गया है. ऐसा खासकर शहर के इलाकों में देखने को मिलता है. आपकेा बतादें की विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ की पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक इस बात का पता चला है की हर साल 4.3 मिलियन लोग इनडोर पाॅल्यूशन का शिकार बन रहे है. इसके चलते इस बात का जान लेना बेहद जरूरी हो जाता है की ये कैसे फैलता है इसके साथ ही एक रिसर्च से ये पता चला है की हवा में फैले हुए प्रदुषण से लोगों की नींद भी डिस्टर्ब हो जाती है. आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है उन वजहों के बारें में जिनसे आपके घर की हवा होती है खराब.
आउटडोर हवा से होती है घर के अंदर की हवा खराब
आपको बतादें की बाहर के प्रदुषण से घर के अंदर की हवा खराब हो सकती है. दिन प्रतिदिन वायू प्रदूषण में बढ़ोतरी होती देखी जा रही है. जिसकी वजह से आपके घर के अंदर की हवा भी खराब हो रही है. जो की घर के बाहर से भी आपके घर में एंट्री ले सकता है.
बेडरूम में किन चीजों से बढ़ सकता है पाॅल्यूशन?
बतादें की हम अपना एक तिहाई वक्त सोने में गुजरता है जिसमें हम अपने बेडरूम में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते है. जहां हमे सुकुन मिलता है आपको बतादें की बेडरूम की हवा खराब होने के ये हो सकते है कारण. जिनमें ये वजह शामिल है.
इनडोर पाॅल्यूटेंट
हम सभी अपने बेडरूम को खुशबूदार बनाने के लिए बहुत से प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है जिनमें सेंटेड प्रोडक्ट और मोमबत्तियां शामिल है आपकेा बतादें की इन सभी प्रोडक्ट की वजह से आपके रूम में कार्बनिक यौगिकों का उत्पादन होता है. जिससे पाॅल्यूशन फैल जाता है.