हमारी बॉडी के हर हिस्से में खून और ऑक्सीजन का पहुंचना बहुत जरूरी होता हे ऐसे में अगर हमारे शरीर को प्रयाप्त मात्रा में खून और ऑक्सीजन नही मिल पाता है तो हम जल्दी ही बिमार होना शुरू हो जाते है. इसके साथ् ही हमारी बॉडी में खून और ऑक्सीजन पहुचानें का ये जरूरी काम रक्त वाहिकाएं ये ना केवल हमारें शरीर में खून पहुंचाती है बल्कि और अन्य पोषक तत्व पहुंचाने का काम भी यही रक्त वाहिकाएं करती है ऐसे में ये अहम हे की हमारी रक्त वाहिकाएं स्वस्थ बनी रहें और बेहतर तरीकें से काम करें.पर कई बार हमारें खराब खान पान और बढ़ती उम्र के कारण ये रक्त वाहिकाएं सही से काम नही कर पाती है जिनसें हमारे शरीर को खून और अन्य पोषक तत्व नही मिल पाते जिसके कारण हम बिमार पड़ जाते है.यहां हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी जरूरी खानें की चीजों के बारें में जिनसे आपकी ये समस्या हल हो सकती है और साथ् ही आपकी रक्त वाहिकाएं भी तेजी से आपके शरीर में खून और पोषक तत्वों को पहुंचा पाएंगी. तो आइए जानते हे इनके बारें में.
इन चीजों का करें सेवन
बेरीज दरअसल बेरीज में एंटीऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते है जिससे आपकी रक्त वाहिकाएं मजबूत बनती है. इसके साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट का तएंटीऑक्सीडेंट्स सबसे ज्यादा पाया जाता है जिससे आपकी बॉडी में रक्त का संचार बेहतर तरीकें से होता है. ऐसे में आपको ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, रशबेरी और ब्लैकबेरी का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए.
हरी और पत्तेदार सब्जियां ना केवल हमारी रक्त वाहिकाएं के लिए बल्कि हमारें पूरे शरीर के लिए बेहता मानी जाती है.हरी और पत्तेदार सब्जियों में नाइट्रेट की मात्रा अधिक पाई जाती है जिससे आपका ब्लड प्रेशर भी कम होता हे और आपकी रक्त
वाहिकाएं भी बेहतर तरीकें से काम करती है.
साबुत अनाज का करें सेवन इसके सेवन से भी आपकी रक्त वाहिकाएं अच्छे और बेहतर तरीकें से काम करती है. क्योंकि इसमें भरपुर मात्रा में फाइबर होता हे जिससे कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है. इसमें फाइबर के साथ् ही विटामिन B भी पाया जाता है जिससे धमनियों को सख्त होने से रोका जा सके. साबुत अनाज के तौर पर आप गेहूं से तैयार ब्रेड और ब्राउन राइस का सेवन कर सकते है.