आपको बतादें की मार्केट के अंदर बहुत से फेसवाॅश मौजुद होते है. जो की आपकी त्वचा पर मौजुद एक्ने, आॅयल और पिग्मेंटेशन जैसे दिक्कतों को ठीक करने में मदद मिलती है. लेकिन आपको बतादें की इन फेसवाॅस मंे मौजुद कैमिकल्स के प्रोडक्टस हमारी स्किन को बहुत नेकसान भी पहुंचाते है. आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही आइटम्स के बारें में जो की काफी नेचुरल और घरेलू है इसके साथ ही ये आपके चेहरे पर काफी निखार लेकर आएंगी.
शहद
आपको बतादें की शहद एकमात्र ऐसा क्लिंजर है जो की आपकी स्किन को बेहतर बनाने में आपकी काफी मदद करते है. अगर आपके फेस पर पिंपल है तो आपके बतादें की शहद से फेस को साफ करने से आपका चेहरा पिंपल फ्री हो सकता है. इसके साथ ही ये आपके चेहरे को स्मूद बनाने में भी काफी मदद करता है.
ओटस
आपको बतादें की ओटस को आप स्क्रबर और क्लिंजर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है. थोड़े से ओटस लेकर के इसमें थोड़ा सा पानी मिला लें जिसे आपने बाद में अपने फेस पर लगा लेना है और इसे हल्के हाथों से अपने फेस पर स्क्र्रब करें. इसके बाद से इसे अपने फेस से धों लें.
कच्चे दूध का करें इस्तेमाल
आपको बतादें की कच्चे दूध की मदद से आप अपने चेहरे पर जमी हुई गंदगी को आसानी से हटा सकते है. आप थोड़ा सा काॅटन लें और अपने चेहरे पर हल्के हाथो से कच्चे दूध को अपने चेहरे पर लगांए. इसकी मदद से आपकी स्किन काफी ज्यादा सॉफ्ट हो जाएगी.
खीरा
आपके चेहरे के लिए खीरा एक तरीके का कूलिंग इफेक्ट है. इसे कस कर आप अपने चेहरे पर इसका पेस्ट लगा सकते है जिसे आप फेस पर स्क्रब कर सकते है. आपको इसके बाद अपना चेहरा बहुत ही फे्रेश फील होगा.