आपको बतादें की हिंदू धर्म में दान को काफी अच्छा माना जाता है. हिंदू धर्म में दान को एक पुण्य का काम माना जाता है. बतादें की दान में भी बहुत सी ऐसी चीजें होती है जिनका दान देना धर्म और ग्रंथों के मुताबिक अच्छा नही माना जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने के लिए जा रहे है कुछ ऐसी ही चीजों के बारें में जिनका दान कभी नही करना चाहिए. तो आइए जानते है.
इन चीजों का दान नही करना चाहिए
आपको बतादें की झाड़ू को हिदंू धर्म में माता लक्ष्मी के संबध में माना जाता है. ऐसे में कभी भी किसी को झाडू का दान बिलकुल नही करना चाहिए क्योंकि इससे व्यक्ति को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है. माता लक्ष्मी इस दान से रूष्ट हो सकती है जिससे मनुष्य को आर्थिक तंगी हो सकती है.
नुकीली चीजों का दान नही करना चाहिए
आपकेा बतादें की व्यक्ति को कभी भी नुकीली चीजों का दाम बिलकुल नही करना चाहिए. जैसे चाकू, छुरी, सुई और कैंची आदि. मान्यता है की अगर कोई इन चीजों का दान करता है उसके घर में कलह कलेश होने लग जाता है.
तेल को ना करें दान
माना जातस है की तेल या फिर सरसों के तेल का दान करने से शनिदेव काफी प्रसन्न होते है लेकिन आपकेा बतादें की कभी भी इस्तेमाल हुए तेल का दान या फिर खराब तेल का दान नही देना चाहिए इससे शनिदेव रूष्ट हो जाते है.
बासी खाने को ना करें दान
बतादें की आप कभी को खाने को दान करते है तेा इसमें ये अवश्य ध्यान रखें की आप कभी भी बासी हो चुके या फिर खराब हो चुके खाने का दान बिलकुल भी ना करें इससे आपको कोई पुण्य नही प्राप्त होगा.