आपको बतादें की धूल मिटटी और प्रदूषण से हमारें शरीर पर बूरा प्रभाव पड़ता है. सेहत के साथ ही मे ंये हमारी स्किन और बालों पर भी बुरा असर डालता है. अब ऐसे मे हम सभी जानते है की प्रदूषएा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसी ही एक दिक्कत लोगों में आमतौर पर डैंड्रफ की देखने को मिल जाती है. डैंड्रफ की समस्या से लोग काफी ज्यादा परेशान रहते है. इससे लोगों को अक्सर शार्मिंदा भी होना पड़ता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी ही टिप्स के बारें में और उपायों के बारे ंमें जिनकी मदद से आप अपने बालों में जमा हुउ डैड्रफ से छुटकारा पा सकते है. तो चलिए जानते है इनके बारें में.
बतादें की दुनिया भर में तकरीबन 50 प्रतिशत लोगों अपने जीवन में एक ना एक बार रूसी से जरूर परेशान होते है. हमारें बालों से डंैड्रफ झड़ता है जिससे की हमें बहुत सी बार शर्मिंदा भी होना पड़ता है. इन घरेलू उपायों से आप अपनी इस समस्या को दूर कर सकते है.
एलोवेरा
आपकेा बतादें की एलोवेरा में एंटी बैक्टीरियल गुणों को पाया जाता है जिसमें आपकी त्वचा की दिक्कतों के लिए भी बहुत से गुणों को पाया जात है ऐसे में आप अपनी डैंड्रफ की दिक्कत को खत्म करने के लिए एलोवरा का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें पांए जानें वालें एंटीमाइक्रोबियल और एंटीफंगल गुणों से आपकी रूसी की दिक्कत खत्म हो सकती है.
सेब का सिरका
आपको बतादें की सेब के सिरके की मदद से आप अपने स्कैल्प पर जमें हुए डैंड्रफ को कम कर सकते है वहीं इसमें बहुत से गुणों को पाया जाता है जो की आपकी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है.
नारियल का तेल
बतादें की नारियल का तेल हमारें बालों के लिए एक बेहद पुराना स्त्रोत है जिससे बालों से जुड़ी हुई अधिकांस दिक्कतें खत्म हो जाती है ऐसे में आप डैंड्रफ की समस्या को नारियल के तेल से ठीक कर सकते है. वहीं इसकी मदद से आप अपनी त्वचा को भी माॅइस्चराइज कर सकते है.