Beauty Tips: हमारे खराब लाइफस्टाइल के कारण से कई बार हमारे चेहरे पर कील मुहांसे और पिग्मेंटेशन जैसी समस्यांए हमे देखनें को मिलती है. ऐेसे में आपकेा बतादें, कि ये हमारी जीवनशैली और गलत खान पान के कारण से होते है. ऐसे में लोग अपनी स्किन को बेहतर बनानें के लिए बहुत से महंगे प्रोडक्टस और ट्रिटमेंट भी लेते है. ऐसे में ये बेहद जरूरी है, कि हम सभी अपने फेस की स्किन का काफी अच्छे तरीके से ध्यान रखें. जिसमें कि हमे स्किन केयर का ख्याल जरूर रखना चाहिए. आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा कुछ ऐसे ही टिप्स के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपनी फेस की स्किन को सुंदर और बेहतर बना सकते है. तो आइए जानते है. आज के इस ब्लाॅग में हम आपकेा कुछ ऐसे ही घरेलू उपायों के बारें में डीटेल्स में बतानें के लिए जा रहे है. तो चलिए जानते है.
टमाटर का करें इस्तेमाल
आपको बतादें, कि खराब लाइफस्टाइल और गलत खान पान के चलते कई बार हमारी स्किन पर बहुत सी दिक्कतें हमे देखनें को मिलती है. वहीं अगर आपकी एक टेक्सचर स्किन है, तो ऐसे में आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते है. जिसमें कि आप टमाटर को रोजाना 10 से 15 मिनट के लिए अपने फेस पर मसाज कर सकते है. इससे आपकी स्किन पर एक बेहतरीन ग्लो आपको देखनें को मिल सकता है.
काॅफी का कर सकते है इस्तेमाल
अगर आप अपने चेहरे की रंगत को निखारना चाहते है, तो ऐसे में आपको काॅफी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप थोड़ी सी काॅफी में थोड़ा सा नारियल तेल मिक्स कर लें. जिसको आपने अपने फेस पर अच्छे से अप्लाई करना होगा. काॅफी और नारियल तेल के इस मिक्सचर को आप अपने फेस पर स्क्रबिंग में भी इस्तेमाल कर सकते है. जिससे कि आपकी स्किन काफी हद तक बेहतर हो जाएगी.
पपीते का मास्क
आपको बतादें, कि पपीते को अच्छे से मैश कर के आप एक थिक पेस्ट तैयार कर लें. जिसे आप अपने फेस पर अच्छे से अप्लाई करें. इससे आपकी स्किन पर जो भी डेड सेल्स है, सभी निकल जाएंगे. इसके साथ ही पपीते की मदद से आपके चेहरे की रंगत भी निखर जाती है.