Tips For Wealth: माता लक्ष्मी धन की देवी मानी जाती है. ऐसा माना जाता है, कि जिस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है, वहां पर कभी भी पैसों की धन की कमी नही हो सकती है. माता की कृपा से जातकों को वैभव और धन का लाभ होता है.
वहीं आपको बता दें, कि ज्योतिष शास्त्र में ऐसे बहुत से उपायांे के बारें में जिक्र किया गया है. जिन उपायों को कर के माता लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है. आपको बता दें, कि अगर आप इन उपायों को करते है, तो आपको जल्दी ही धन का लाभ होने लगेगा. तो आइए जानते है इन उपायों के बारें में
इन उपायों से करें माता लक्ष्मी को प्रसन्न
अगर आप चाहते है, कि आपके घर में माता लक्ष्मी की कृपा बरसनें लगे. तो आपको शुक्रवार के दिन एक उपाय अवश्य तौर पर करना चाहिए. इस उपाय में आपको भगवान विष्णु की उपासना पूरी श्रद्धा के साथ और विधि विधान के साथ करनी होगी. जिसके बाद आपको दक्षिणावर्ती शंख में जल को लेकर के माता लक्ष्मी को पूरी श्रद्धा के साथ अभिषेक करना चाहिए. बता दें, कि इस उपाय को करने से आपके घर में धन और वैभव का वास होने लगेगा.
माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आपको हर शुक्रवार कोई ना कोई सफेद वस्तु जरूर दान देनी चाहिए. जरूरमंद लोगों को दान देने से माता प्रसन्न होती है. जिससे आपके घर में खुशहाली के साथ साथ धन का भी लाभ होना शुरू हो जाएगा.
धन के लाभ के लिए अपने घर में केले और तुलसी का पौधा जरूर लगांए. हिंदु धर्म में माना गया है, कि यदि किसी के घर में ये दोनो ंपौधे पाए जाते है, तो वहां पर माता लक्ष्मी का वास सदा सदा के लिए होता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि भगवान विष्णु को केला का पेड़ बहुत ज्यादा प्रिय होता है. वहीं पर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना बिना तुलसी के पौधें के वर्जित मानी गई है. इसलिए आपको अपने घर में ये दोनों पौधे और पेड़ लगाने चाहिए.
शुक्रवार के दिन खीर बनाकर के उसे दान करें या फिर छोटी कन्याओं में उसका बटवारा करें. इससे भी माता की कृपा आपके घर पर होनी शुरू हो जाएगी.