आपको बतादें की जैसे-जैसे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होता जा रहा है. लोग अपनी कार और बाइक की माईलेज को लेकर काफी परेशान रहने लगे है. जितना कंपनी बताती है वाहन से उतना माईलेज नही मिल पाता है. लेकिन बतादें की की ऐसा गाड़ी या फिर बाइक को सही ढं़ग से ना चलाने के कारण से होते है. आपको बतादें की ड्राइविंग बिहेवियर कार या फिर बाइक की माईलेज में सबसे अहम होता है. आज इस खबर में आप जानेंगें कुछ ऐसे तरीकों के बारें में जिनकी मदद से आप अपनी कार या फिर बाइक की माईलेज को आसानी से बढ़ा सकते है. तो चलिए जानते है.
कार और बाइक की सर्विसिंग है बेहद जरूरी
आपको बतादें की कार और बाइक की माईलेज को बढ़ाने में सबसे ज्यादा जरूरी है की आप अपने वाहन की सर्विसिंग को समय से कराएं. बाइक या फिर कार के इंजन की सफाई, गंदे आॅयल को निकल वाना और फिल्टर की सफाई कराने से आपके इंजन की लाइफ अच्छी रहती है. और आपका वाहन भी अच्छी माईलेज देता है.
क्लच ब्रेक का करें सही इस्तेमाल
बतादें की जब भी आप किसी जाम या फिर भीड़ भाडत्र के इलाकों में फस जाते है तो आपको अपनी कार को बार बार आॅन और आॅफ करना पड़ता है जिससे आपकी कार या फिर बाइक के इंजन पर काफी ज्यादा असर होता है. ऐसे में जरूरी है की आप संतुलित रफ्तार पर गाड़ी को सेट करें. जिससे की आपको बार बार क्लच, ब्रेक और एक्सिलरेटर ना इस्तेमाल करना पडें और इसके साथ ही ये भी याद रखें की अपनइी गाड़ी को दूर की जगहों पर जाने के लिए ही इस्तेमाल करें. बजाय थोड़ी सी दूरी के लिए.