आपकेा बतादें अगर आपको चाहिए की आपकी गाड़ी का एक्सटीरियर हमेशा चमकता रहे तो इसके लिए जरूरी है की आप अपनी गाड़ी को मेटेंन करके रखें. आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे तरीकों के बारें में जिनकी मदद से आप अपनी गाड़ी के एक्सटीरियर को चमका कर रख सकते है. तो चलिए जानते है.
कार को बार बार धोएं
आपकेा बतादें की अगर आपकी गाड़ी का एक्सटीरियर खराब है तो इसकी सबसे बड़ी वजह है उस पर जमा होने वाली गंदगी. बतादें की अगर एक्सटीरियर पर ज्यादा लंबे समय के लिए अगर गंदगी जमा हो जाती है तो इससे गाड़ी के एक्सटीरियर के कलर पर भी प्रभाव पड़ सकता है. आपको ध्यान रखना चाहिए की आपकी गाड़ी पर लंबे समय के लिए धूल ना जमी रहे.
सफाई किट का करें इस्तेमाल
बतादें की अगर आप अपनी गाड़ी को साफ करने जा रहे है तो इस बात का ध्यान रखें की आप घरेलू चीजों का इस्तेामल ना करें. इसके लिए जरूरी है की आप अपनी कार की सफाई के लिए कार किट का इस्तेमाल करें. जिसमें आपकेा स्पेशन क्लीनर को यूज करना चाहिए. क्योंकि घरेलू चीजों के इस्तेमाल से कार के एक्सटीरियर के पेट का काफी नुकसान हो सकता है.
टाइम से करें पाॅलिश
आपको अपनी गाड़ी को हर 6 महीनें में पाॅलिश करा लेना चाहिए. जिससे की कार नई से लगने लगे. इसके साथ ही कार को पाॅलिश कराने के लिए जरूरी है की आप बेहतरीन मैकेनिक को ही पाॅलिश करने के लिए दें.