Pink Lips : हर एक लड़की यही चाहती है कि उसके लिप्स मुलायम और एकदम गुलाबी हो, इसके लिए कई लड़कियां बाज़ार में मिल रहे पिंक लिप्स करने वाले लिप ग्लोस का भी इस्तेमाल करती है. पिंक लिप्स न केवल आपके होंठ को मुलायम और पिंक करते है, बल्कि यह हर किसी की खूबसूरती में चार चांद लगा देते है. आज इस खबर में हम आपको कुछ अमेजिंग टिप्स बताने वाला है जिसे अपनाकर जहां पर आप नेचुरल तरीके से घर पर ही अपने होंठो को पिंक कर सकते हैं.
अपने होठों को रखें मॉइश्चराइज
अगर आप भी पिंक होठ नेचुरल तरीके से चाहते है तो अपने होंठो को अच्छी तरीके से मॉइश्चराइज कर के रखें इसके लिए आपको रोज सुबह और शाम आपने लिप्स पर एलोवेरा जेल या मलाई लगानी है.
इस्तेमाल करें चुकंदर का जूस
आप अपने लिप्स को लंबे समय तक पिंक रखने के लिए चुकंदर के रस में मलाई मिलकर लगा सकते है, ऐसा करने से आपके लिप्स पिंक भी रहने वाले है और मुलायम भी रहेंगे.
डिहाइड्रेट रखें अपने लिप्स
खासकर गर्मियों में लोगों को भरपूर पानी पीने की सलाह दी जाती है जिससे उनकी पूरी बॉडी हाइड्रेट रहे. इसका सीधा कनेक्शन आपके होठों से भी जुड़ जाता है. आप ज्यादा मात्रा में पानी पिए ताकि आपकी बॉडी के साथ-साथ आपके लिप्स भी पूरी तरीके से हाइड्रेट रहे और सूखे ना.
खाने में लें हेल्दी फूड
हेल्दी फूड हमारी सेहत के साथ-साथ हमारे पूरे शरीर पर असर डालते हैं. आप साग सब्जी से लेकर दूध दही यहां तक कि फल फ्रूट का इस्तेमाल भरपूर तरीके से करें, ताकि आपकी बॉडी भी सेहतमंद रहे और साथ ही साथ अगर आप इन सब चीजों का सेवन करेंगे तो ग्लोइंग स्किन के साथ-साथ गुलाबी लिप्स भी पाएंगे.
घी का करें यूज
आप अपने लिप्स को सुंदर और बेहतरीन बनाना चाहते हैं तो रोज रात को सोने से पहले देसी घी की अपने होठों पर मालिश करें.