इन्वेस्टर समिट में बोले पीयूष गोयल – ” पसदींदा क्षेत्र में युवाओं को मिलेंगे रोजगार “

cm yogi 1c36ecbc7659aa5528f88d76cb4ca618 1280X720

उत्तर प्रदेश में इन दिनों चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आयोजित ‘री इंवेंटिंग स्किल डेवलपमेन्ट ईको सिस्टम इन उत्तर प्रदेश’ विषय पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया। जिसमे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने स्किल डेवलपमेंट सेक्टर के निवेशकों और उद्यमियों को संबोधित किया।

इसमें केंद्रीय ,मंत्री पीयूष गोयल ने कहा की उत्तर प्रदेश में लाखों करोड़ का निवेश होने से निजी और सरकारी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नौकरियां आएंगी. मगर इसके लिए हमें स्किल्ड मैनपॉवर की जरूरत होगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति कौशल विकास के इसी मूल भावना को प्रोत्साहित करती है.
इसी के साथ पियूष गोयल ने निवेशकों, स्टेक होल्डर्स को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश में निवेश के अवसरों और संभावनाओं की जानकारी दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी से गुंडा, माफिया राज खत्म किया है

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को आद्योगिक प्रदेश बनाने के लिए संकल्पित हैं. बीते 6 साल में यूपी से गुंडा, माफिया को खत्म करने का काम हुआ है, व्यापारी वर्ग सुरक्षित हुआ है. महिलाओं के मन में सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है. उन्हें शाम की शिफ्ट में काम करने में अब डर नहीं लग रहा.

सरकारी नौकरी के पीछे न भागे युवा

पीयूष गोयल ने स्किलिंग, ट्रेनिंग और वोकेशनल ट्रेनिंग पर जोर देते हुए कहा कि स्किल डेवलपमेन्ट का क्षेत्र कभी खत्म होने वाली चीज नहीं, ये लगातार सीखने वाली चीज है. आज एआई, मशीन लर्निग जैसी नई टेक्नोलॉजी के साथ हमें अपने युवाओं को जोड़ना होगा. युवाओं को भी खुद को बदलती हुई दुनिया से जोड़ते हुए केवल सरकारी नौकरी के पीछे भागने की जगह अपने हुनर से नौकरी पैदा करने वाला बनना होगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top