Hyundai Creta Facelift: आपको बतादें, कि हाल ही में हुंडई कंपनी ने अपनी न्यू Hyundai Creta Facelift क्रेटा फेसलिफट को लाॅन्च कर दिया है. जिसमें इस बार काफी बेहतरीन और खास फीचर्स होने की संभावना को जताया जा रहा है. बतादें, कि माके्रट में इस कार के लिए 11 लाख रूपये तक की कीमत पर लाॅन्च किया गया है. वहीं इस कार के लिए बेहद बेहतरीन डिजाइन कंपनी की तरफ से पेश किया गया है. अपको बतादें, कि इसके डिजाइन में काफी कुद बदलाव किए गए है. जिसमें इसकी ग्रिल को भी बदला गया है. इस बदले हुए ग्रिल डिजाइन ने इस कार को एक नया लुक दिया है. वहीं आपको बतादें, कि इसमें डीआरएल डिजाइन को भी पेश किया गया है.
डिजाइन Hyundai Creta Facelift
डिजाइन में हुइ बदलाव में अलाय व्हीलस, बम्पर और स्ट्रेच्ड एलईडी लाइट बार को भी इस कार में नए तरीके से अपडेट किया गया है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि इस न्यू हुंडई क्रेटा फेसलिफट में आपको फ्रंट और रियर में सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर को भी पेश किया गया है. बात करें अगर कलर के बारें में. तो आपको बतादें, कि हुंडई क्रेटा फेसलिफट को 6 रंगों में पेश किया है. साथ ही में ये सभी सिंगल टोन कलर में पेश की गई है. जिसमें रेंजर खाकी, एमराल्ड पर्ल, फायरी रेड, एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक और टाइटन ग्रे इस कार में आपको मिल रहे है.
फीचर्स Hyundai Creta Facelift
बात करें अगर इस कार के फीचर्स के बारें में तो आपको बतादें, कि हुंडई क्रेटा में इस बार वॉयस.इनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ, डुअल.जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स इस कार में आपकेा मिल रहे है. इसके अलावा आपको इसमें 8.स्पीकर बोस साउंड सिस्टम भी आपको दिया जा रहा है.