Israel Vs Hamas War: इजरायल और हमास के बीच में बेहद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. जहां दोनों ही तरफ से बेहद खतरनाक हमलों की खबरें सामने आ रही है. युद्ध के दौरान मासूम लोगों की भी जानें जा रही है. ऐसे में इजरायल ने हमास के खिलाफ एक बड़ी जंग को ऐलान भी कर दिया है. जहां पर इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अपना बयान जारी किया है, जिसमें उन्होनें हमास को मूंहतोड़ जवाब देनें की बात कही है.
दरअसल, पिछले पांच दिनों से ही इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है. ऐसे में इजराल और हमास की तरफ से एक दूसरे पर घातक प्रहार भी किए जा रहे है. अभी तक हजारों लोगों के मरनें की खबर सामने आ चुकी है. हाल ही में मंगलवार को इजरयल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अपने बयान में कहा है, कि इजरायल एक ताकतवर हमले के साथ हमास पर प्रहार के लिए तैयार हो चुका है. साथ ही इस जंग में वे हमास को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त करने वाले है. साथ ही में उन्होनें हमास के कुछ ठिकानों पर हमले की बात कही है.
साथ ही में रक्षा मंत्री योव ने, अपने बयान में गाजा को 180 डिग्री बदल देनें की बात कही है. उन्होनें बताया है, कि हमास गाजा को बदलना चाहता है, जिसके लिए उन्हें अब कीमत चुकानी पड़ेगी. इस जंग में इजरायल हमास को पूरी तरह से खत्म करने की ताकत के साथ आगे बढ़ रहा है. जिसके लिए इजरायल की तरफ से हमास को चेतावनी भी जारी की गई है.
इजरायल ने हमास के लिए जारी की चेतावनी
आपको बता दें, रक्षा मंत्री योव गैलेंट इजरायल के मासूम नागरिकों के लिए भी बयान को जारी किया है. जहां पर उन्होनें बताया है, कि अगर हमास की तरफ से इजरायल के लोगों पर महिलाओं पर या इजरायल के किसी भी नागरीक पर हमला या प्रहार किया जाता है. तो हमास अपने खात्में के लिए भी पूरी तरह से कमर को कस कर के रखें, क्योंकि इजरायल की तरह से उनका खात्मा तय है. गैलेंट ने सीमा पर सुरक्षा को काफी ज्यादा मजबूत कर दिया है. जिसमें अगर एक भी घुसपैठ करता कोई भी आतंकी पाया गया है, तो उसे वहीं खत्म कर दिया जा रहा है.