Israel-Hamas War: इजरायल को नुकसान पहुंचाने के लिए अब हमास के आतंकियों ने बेहद खौफनाक साजिश का सहारा लिया है. खबरों के हवाले से पता चला है, कि आतंकी मरे हुए लोगों के शवों के नीचे विस्फोट की साजिशें कर रहे है. वहीं इजरायल के इजरायल डिफेंस फोर्सेज अब इन साजिशों को नाकाम करने में जुट चुकी है. इन विस्फोटों के जरिए हमरास के आतंकी इजरायल में धमाका करना चाहते है. इसके साथ ही में वे इजरायल और वहां के नागरिकों केा नुकसान पहुंचाना चाहते है.
इजरायल डिफेंस फोर्सेज IDF ने बयान में बताया है, कि कैसे आतंकी संगठन इस समय बड़ी साजिशों में इजरायल को तबाह करने के लिए लगा हुआ है. जहां पर शवों के नीचे और स्कूल जानें वाले बच्चों के बैग्स में आतंकी बमों को छिपा कर के हमला करने की साजिश कर रहे है. हाल ही में आईडीएफ ने इस बात का खुलासा किया है, कि उन्हें बहुत से शवों और बच्चों के बैग्स में बमा और रिमोट से होने वाले विस्फोट मिले है.
हमास के आतंकी कर रहे है सायनाइड बम का इस्तेमाल
बच्चों के बैग्स में हमास आतंकी साइनाइड बमों को छिपा कर के बमबारी करने की सोच रहे है. जहां पर रिपोर्ट में ये बताया गया है, कि हमास ने इजरायल को नुकसान पहुंचाने के लिए सायनाइड बमों का भी इस्तेमाल शुरू कर दिया है. इसके साथ ही हमास संगठन के आंतकियों को इजरायल को तबाह करने के लिए रसायन ये बनें बमों और विस्फोटों को चलानें की भी अब से ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसमें आतंकी ये सीख रहे है, कि कैसे कैमिकल से बमों को और विस्फोटों केा बनाया जा सकता है. बताया जा रहा है, कि सायनाइड बमों की ट्रेनिंग से जुड़ी जानकारी आतंकियों के शरीर तक पर मौजुद है. रिपोर्ट में ये भी सामने आया है, कि हमास आइएस के तरीकों से हमास इजरायल को अपना निसाना बनानें की कोशिश कर रहा है. जहां पर लगातार रसायन और सायनाइड बमों की ट्रेनिंग हमास के आतंकियों को दी जा रही है.