Israel-Hamas War: गाजा में इजरायली सैनिकों और हमास के आतंकियों के बीच में बड़ी जंग अभी भी जारी है. जहां पर गाजा के अंदर मौजुद कमल अदवान अस्पताल में इजरायली सैनिको ने छापे मारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक ये बताया गया है, कि छापे मारी के दौरान सैनिकों को बहुत से हथियार अस्पताल से बरामद हुए है. हालांकि गाजा के स्वास्थय मंत्रालय ने इस बारें में अपना बयान जारी कर दिया है, जिसमें ये बताया गया है, कि इजरायली सैनिकों की छापे मारी के दौरान गाजा के कमल अदवान अस्पताल में मौजुद लगभग सभी शराणर्थीयों को वहां से बाहर निकाल कर के खड़ा कर दिया था. जिसमें कि डॉक्टर्स और मरीज भी शामिल थे.
वहीं कैद के बाद से रिहा हुए फलस्तीनी बच्चों को जब स्कूल भेजने की बात कही गई. तब इजरायली शिक्षा में लिए गए एक बड़े फैसले के बाद से इन बच्चें को स्कूल जानें में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ये बात एक समझौते के दौरान तय की गई थी. जिसमें हिरासत में आने के बाद से फलस्तीनी किशोरों को स्कूल भेजे जानें की अनुमति मांगी गई थी. अब इन किशोरों की स्कूल क्लास के लिए भी रोक लग गई है. वहीं खबरों के हवाले से पता चला है, कि गाजा के अंदर मौजुद एक चर्च में दो महिलाओं का इजरायली सैनिक द्वारा कत्ल कर दिया गया था. बताया जा रहा है, कि ये दोनों ही महिलाएं ईसाई समुदाय से थी. जिनकी हत्या इजरायली सैनिक ने की थी.
हमास ने दिया वार्ता का प्रस्ताव
7 अक्टूबर से चल रहे हमास और इजरायल के इस भीषण युद्ध को रोकने के लिए दुनिया भर से कोशिशें की जा रही है. जिसमें हमास ने भी अब इजरायल के आगे वार्ता का प्रस्ताव रख दिया है. जिससे कि जल्द से जल्द ये युद्व टल सके. ऐसे में इजरायल ने हर तरह के प्रस्ताव को नकरा दिया है. जिसमें इजरायल पीएम ने इस बारें में कहा है, कि अब इजरायल ये जंग आखिर तक लड़ने वाला है. जहां पर इजरायल हमास को पूरी तरह से खत्म कर देगा.





