Israel-Hamas War: दिनों दिन इजरायल और हमास का ये युद्ध भीषण होता चला जा रहा है. हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें पता चला है, कि अब इजरायल और हमास की इस भयानक जंग में ईरान भी हमास की तरफ से शामिल होने जा रहा है. दरअसल, ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने हमास संगठन के नेता इस्माइल हानियेह से मुलाकात की है. जिससे ये साबित हो गया है, कि ईरान जल्द ही हमास कि तरफ जंग में मदद करने के लिए तैयार है.
हाल ही में, हमास ने इजरायल पर एक भीषण प्रहार के साथ हजारों लोगों को मौत के घाट उतारा है. जिसमें अब ईरान हमास की तरफ से इस जंग में शामिल होने जा रहा है. जिसमें वह हमास और फलस्तीनी लोगों को अपना सहयोग देनें जा रहा है. गाजा में दिनों दिन लोगों की मौत के आकड़े अब थमने का नाम नही ले रहे है. इस बीच में ही बताया जा रहा है, कि ईरान के साथ में हमास के नेता इस्माइल हानियेह ने बैठक की है. जहां पर ईरान के हमास को साथ देनें की बात सामने आई है.
एक रिपोर्ट से हमास और ईरान के बारें में ये खबर सामने आई है, कि जल्द ही ईरान और हमास साथ में मिलकर के इजरायल को तगड़ा जवाब देने जा रहे है. जिसमें उन्होनें इतिहसा को बदल देनें की बात भी ईरान और हमास की तरफ से कही गई है. ऐसे में युद्ध बेहद खतरनाक होने वाला है. इसके साथ ही रिपोर्ट से सामने आया है, कि ईरान ने हमास के यहूदियों पर हमले और लोगों के अपहरध को सराहना दी है. जहां पर इजरायल की तरफ से ये संभावना जताई जा रही है, कि जो हमला हमास ने हाल ही तौर पर किया है. उसमें ईरान का बड़ा हाथ हो सकता है. हालांकि इससे जुड़ी अभी कोई पुक्ता जानकारी हासिल नही हुई है.
वहीं कई रिपोर्ट से ये भी साबित हुआ है, हमास का साथ देनें के लिए आगे आया ईरान इस समय हथियारों और प्रशिक्षण के साथ हमास की मदद कर रहा है. परंतु ईरानी नेता ने इस बात को स्वीकार करने से कतई इंकार कर दिया है.