Israel-Hamas War: 7 अक्टूबर से चल रहे इजरायल और हमास के इस युद्ध को अब 4 दिनों के लिए रोका जा चुका है. जिस दौरान बंधक बने सभी लोगों को रिहाई दी जानें वाली है. बतादें, कि इस युद्ध ने गाजा के लोगों के जीवन को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. अभी तक युद्ध के दौरान बड़ी तादाद में लोग मारे जा चुके है. इसके साथ ही में गाजा को पूरी तरह से खंडर बना दिया गया है. गाजा के स्थित हमास के लगभग सभी ठिकानें इजरायली सेना के द्वारा अब खत्म किए जा चुके है. हाल ही में इस युद्ध को चार दिनों के लिए रोका गया है. जिसमें हमास अपनी तरफ से और इजरायल अपनी तरफ से बंधक बने लोगों को रिहाई दे रहा है. हमास की तरफ से अभी तक 20 से ज्यादा लोगों को रिहाई दी जा चुकी है. इसके साथ् ही में एक बड़ी खबर ये सामने आई है, जिसमें हमास की तरफ से ये दावा किया गया है, कि इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक के 6 बंधकों को मौत के घाट उतार दिया है. फलस्तीनी नागरिकों की मौत को लेकर के हमास ने इजरायली सेना पर ये बड़ा आरोप लगाया है. जिसकी पुरष्टि अभी तक नही की गई है. फलस्तीनी स्वास्थय मंत्रालय की तरफ से इस बात की जानकारी को प्राप्त किया गया है. जिसमें ये बताया गया है, कि इजरायली सेना ने लगभग 6 फलस्तीनी नागरिकों को मार डाला है. इस घटना के साथ ही में हमास का दावा है, कि इजरायली सेना ने एक फलस्तीनी 25 वर्षीय डॉक्टर को भी उसके घर के सामने मार गिराया है. बताया जा रहा है, कि इस घटना को अंजाम गढ़ जेनिन के पास स्थित कबातिया में दिया गया है. जो कि फलस्तीनी के उत्तर में स्थित बताई जा रही है.
इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम में हमास का बड़ा दावा, जानिए पूरी खबर
![Israel Hamas War 4 1 Israel Hamas War 4 1](https://24timesnews.com/wp-content/uploads/2023/11/Israel-Hamas-War-4-1-1024x576.jpg)