Israel-Hamas War: आपको बतादें, कि इजरायल और हमास के बीच चलते इस युद्ध को अब एक लंबा समय हो चुका है. जहां पर पिछले तीन महीनों से ये युद्ध लगातार जारी है. इसके साथ ही आपको बतादें, कि इजरायली सेना की तरफ से गाजा के अंदर लगातार हमलें किए जा रहे है. जहां पर लोगों के घरों और इमारतों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है. अब ऐसे में इस युद्ध को लेकर के इजरायली पीएम का बड़ा बयान जारी हो चुका है. जहां पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान में कहा है, कि उनका मकसद गाजा के अंदर कब्जे का बिलकुल भी नही है. साथ ही इजरायल वहां के लोगों को विस्थापित भी नही करना चाहता है. आपको बतादें, कि ये बयान इजरायली की तरफ से अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की सुनवाई होने से पहले जारी किया गया है.
बतादें,कि 7 अक्टूबर से चल रहे हमास और इजरायल के युद्ध को लेकर के अब अंतरराष्ट्रीय न्यायलय में सुनवाई जारी की जानी है. जिससे कि इस युद्ध को जल्द से जल्द रोका जा सके. इजरायल के खिलाफ इस समय लगातार बयान जारी किए जा रहे है, कि इजरायली सेना गाजा के अंदर लगातार हमलों को अंजाम दे रही है. जिसकी वजह से भारी तबाही गाजा के अंदर आ चुकी है.
हमास को करना चाहता है खत्म
इजरायली सेना ने हर बार अपने बयान में हमास को लेकर के एक ही बात कही है, कि इस युद्ध के दौरान वे हमास संगठन को पूरी तरह से खत्म करके ही दम लेने वाले है. जहां पर गाजा के अंदर मौजुद सभी हमास ठिकानों पर इजरायली सेना की तरफ से हमले जारी है. बताया जा रहा है, कि इजरायल की तरफ से इस युद्ध को लेकर के एक बड़ा बयान ये भी जारी हुआ है कि वे हमास के सभी लड़ाकों, आतंकवादियों को और सभी उग्रवादियों को इस युद्ध के दौरान खत्म करना चाहते है. गाजा में बसे फलस्तीनियों को विस्थापित करना उनका कभी कोई लक्ष्य नही रहा है. उनका लक्ष्य केवल हमास का खात्मा है. जिसे वे इस युद्ध के अंत तक कर के ही दम लेंगे.





