Israel-Hamas War: 7 अक्टूबर से चल रहे इजरायल और हमास के इस भीषण युद्ध ने गाजा में रह रहे लोगों का जीवन बदहाल बना दिया है. वहीं आपको बतादें, कि हाल ही तौर पर भी गाजा के अंदर इजरायली सेना के हमले जारी है. जिसमें बहुत से लोगों की मौत हो चुकी है. खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि गाजा के अंदर स्थित जबालिया शराणर्थी शीविर पर भी गोलीबारी जारी है. इसी बीच हमास की तरफ से ये बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें ये बताया जा रहा है,कि हमास आतंकियों ने तकरीबन 5 इजरायली टैंकों को निसाना बनाते हुए उनका खात्मा कर दिया है. वहीं बीते शनिवार गाजा के अंदर 200 से भी ज्यादा लोग मारे जा चुके है.
खबरों के हवाले से बताया जा रहा है, पिछले कई दिनों से ही गाजा के अंदर मौजुद जबालिया शराणर्थी शीविर पर हमले जारी थे. जिसके कारण से गाजा के आसमान में कई दिनों से घने काले बादल छाए हुए है. बतादें, कि करीबन 70 दिनों से भी ज्यादा का समय इस युद्ध को बीत चुका है. जिसमें अभी तक 19 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हाल ही के आकड़ों की यदि हम बात करें, तो ये 200 के पार पहुंच चुके है. ऐसे में अब मृतकों की संख्या बढ़कर के 20,258 तक जा चुकी है. रिपोर्ट से ये भी मालूम हुआ है, कि इस युद्ध के दौरान 140 से भी ज्यादा इजरायली सैनिक मारे जा चुके है. आपको बतादें, कि अभी कुछ समय पहले ही इजरायल और हमास की इस जंग में 4 से 5 दिनों का विराम लगाया गया था. जिसमें कि बंधकों की रिहाई की गई थी. उसके बाद से इजरायली सेना ने गाजा पर अपने हमलों में तेजी दिखनी शुरू कर दी थी.
गाजा के अंदर लोगों का जीवन अब बद से भी बदत्तर होता जा रहा है. जिसमें लोगों को महज दो दिनों तक का खाना भी उन्हें मिल नही पा रही है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद गाजा में मौजुदा हालातों को सुधारने के लिए राहत सामग्री पहुंचानें का कार्य कर रही है. परंतु इजरायली हमलों के चलते सामग्री की आपूर्ति हो रही है.