Israel-Hamas War: आपको बतादें, कि अक्टूबर की 7 तारीख से ही इजरायल और हमास के बीच में एक बड़ा घमासान युद्ध चल रहा है. जिसमें कि अभी तक बड़ी संख्या में लोग मारे जा चुके है. अब ऐसे में कुछ समय पहले ही इस युद्ध में थोड़े दिनों का विराम लगाया गया था. जिसके दौरान बंधकों की रिहाई की गई थी. आपको बतादें, कि युद्धविराम के बाद से ही इजरायली सेना ने पूरे गाजा को अपने कंट्रोल में ले लिया था. जिसके बाद से ही गाजा के अंदर लगातार हमास आतंकियों के ठिकानों को सेना अपना निसाना बना रही है. बतादें, कि गाजा के अंदर मौजुद लगभग सभी हमास ठिकानों को इजरायली सेना ने तबाह कर दिया है. वहीं गाजा के लोगों का जीवन इस युद्ध के दौरान नरक से भी बदत्तर हो चुका है. आपको बतादें, कि गाजा पट्टी के अंदर अब लोग जैसे तैसे कर के अपना गुजारा कर रहे है. रिपोर्ट से ये सामने आया था, कि गाजा के अंदर मौजुद फलस्तीनी नागरिक इस समय गंदा पानी पी कर के और पालतू जानवरों का मांस पका कर के खानें पर मजबूर हो चुके है. इस युद्ध के चलते अब इजरायली पीएम का एक बड़ा बयान भी सामने आ चुका है. आइए जानते है.
इजरायली पीएम का बड़ा बयान
ससंद में एक सभा को संबोधित करते इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बड़ा बयान दे दिया है. जिसमें उन्होनें इस युद्ध को इजरायल की जीत तक चलाए रखनें का आदेश दिया है. बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है, कि इजरायल और हमास के बीच में ये युद्ध अब तब तक कायम रहने वाला है, जब तक इजरायल अपनी जीत का पक्का नही कर लेता है. वहीं इजरायनली सेना ने हर तरीके से हमास को पूरी तरह से नष्ट करने का प्रण भी ले लिया है. जिसके चलते गाजा के अंदर इस समय इजरायली सेना ही सभी जिम्मेदारियों को संभाल रही है. बयान में बेंजामिन नेतन्याहू ने ये भी कहा है, कि वे हमास के खिलाफ लड़ी जा रही इस जंग को अपनी जीत तक लड़ने वाले है. वहीं बंधकों के परिवार वाले जो लोग इजरायल में मौजुद है, वे इजरायली पीएम के इस निर्णय का जम कर के विरोध कर रहे है. कई रिपोर्ट से ये भी सामने आ रहा है, कि इजरायली सेना के हमलों से लोगों के घर तबाह हो चुके है. वहीं पर बड़ी संख्या में अभी भी फलस्तीनियों को मारा जा रहा है.