Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच में ये भीषण युद्ध अब दिनों दिन ज्यादा खौफनाक होता चला जा रहा है. जहां पर फलस्तीनी विदेश मामलों और प्रवासियों के मंत्रालय ने इस युद्ध को रोकने के लिए अब अतंरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया से गुहार लगाई है. उन्होनें ये मांग की है, कि इस युद्ध को जल्द से जल्द रोका जाए. अन्यथा, इस जंग में ऐसे ही मासूम लोगों की मौत होती रहेगी.
हाल ही में फलस्तीनी मंत्रालय की तरफ से सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन्होनें इस जानकारी को साझा किया है. जहां उन्होनें लिखते हुए बताया है, कि गाजा पर बढ़ते इजरायली हमलों में मासूम लोग निरंतर अपनी जान गवा रहे है. गाजा के कई इलाकों में इजरायली सैन्य बल का कब्जा है. इसके साथ ही इस भयानक जंग को रोकने के लिए ये बेहद जरूरी है, कि दुनिया इस युद्ध के बीच में आकर के इसे रोकने में मदद करें. नही तो ऐसे ही यहां पर नरसंहार होता रहेगा.
इस भीषण युद्ध में इंटरनेट पर भी बुरा प्रभाव देखनें को मिल रहा है. जहां पर मासूम बच्चें और बेसहारा लोग दिखाई दे रहे है. रोजाना हजारों लोगों का खात्मा किया जा रहा है. वहीं जंग के समाप्त होने का कोई नामों निसान नही है. जिसको रोकने के लिए फलस्तीनी मंत्रालय ने दुनिया से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे आने की मांग की है. जिससे की इस भयावह युद्ध को रोका जा सके.
आपको बता दें, कि फलस्तीन की तरफ से ये युद्ध को रोकने को आग्रह इजरायली के गाजा पर बढ़ते हुए हवाई हमलों के बाद से जारी किया गया है. जहां पर 24 घंटों के भीतर यहां गाजा पर इजरायली हवाई सेना ने अपने हमलों में बढ़ोतरी की थी.





