Israel-Hamas War: 7 अक्टूबर से ख्ल रही इजरायल और हमास की जंग ने गाजा की रूपरेखा को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. अब ऐसे में गाजा में मौजुदा हालात को देखनें के लिए सयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कुछ सदस्य देश रफाह कस्बे के पास गाजा का दौरा करने के लिए पहुंच चुके है. बताया जा रहा है, कि मिस्त्र के पास ही में स्थित एक आरिश कस्बे के पास इस दल में अपना विमान उतार कर के गाजा के अंदर रफाह कस्बे के पास जाकर के दौरा किया है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि रफाह कस्बा एक ऐसा कस्बा है, जहां इस समय बड़ी तादाद में फलस्तीनियों ने खुदको बचा कर के रखा हुआ है. लगभग लाखों की तादाद में इस समय वहां पर फलस्तीनी समूह मौजुद है. सयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य जब वहां पर पहुंच गए, तो उन्होनें रफाह कस्बे का दौरा किया. जिसके बाद से फलस्तीनी शराणर्थी एजेंसी के द्वारा उन्हें जानकारी भी दी गई है. जहां पर सदस्य देशों को गाजा के मौजुदा हालातों के बारें में बताया गया है, कि कैसे इस समय गाजा में रह रहे फलस्तीनी लोग इन बुरे हालातों का सामना कर रहे है. रिपोर्ट के अनुसार ये बात सामने आए है, कि इजरायल और हमास की इस जंग ने गाजा को और गाजा में रह रहे लोगों की स्थिति को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. जहां पर इस गाजा के अंदर मौजुदा हालात बद से बदत्तर होते जा रहे है.
यूएई के द्वारा इस दौरे को आयोजित किए जानें के बाद से सभी सदस्य देशों का समूह गाजा के रफाह कस्बे के पास पहुंच पाया है. जहां पर उन्हें ये पता चल रहा है, कि गाजा के अंदर मौजुद फलस्तीनियों को इस समय दो वक्त का खाना भी सही से नही मिल पा रहा है. ऐसे में वे जैसे तैसे कर के अपना जीवन व्यतीत कर रहे है. इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि सयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा संग के सदस्य देशों के इस दौरे के बाद से आज न्यूयाॅर्क में गाजा में मानवीय स्थिति को लेकर के बैठक का आयोजन किया जानें वाला है. जिससे कि कोई हल निकाला जा सके.